India News (इंडिया न्यूज़ ) Jitanram Manjhi Viral Statement on Liqour Ban: बिहार में शराबबंदी लागू है लेकिन इसके बावजूद भी आये दिन शराब तस्करी को लेकर कोई न कोई खबर सामने जरूर आती रहती है। इसी बीच इन दिनों केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का शराबबंदी को लेकर बयान जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो दावा करते हुए कहते है कि राज्य में शराबबंदी के बावजूद वो रोज शराब पीते है। मीडिया ने जब उनसे शराबबंदी को लेकर सवाल किया तो उनके जवाब ने सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने कहा कि शराबबंदी खराब चीज नहीं है लेकिन उसका क्रियान्वन सही से किया जाना चाहिए।
मांझी बोले बदला जाये नियम
मांझी ने शराबबंदी के क्रियान्वन पर सवाल खड़ा करते हुआ कहा कि, अगर गरीब इंसान 250 मिलीमीटर शराब पीटा है तो उसे जेल हो जाती है लेकिन जो लाखों लीटर शराब की तस्करी करता है उसके खिलाफ कोई करवाई नहीं होती है। जैसे कि हम लोग अगर शराब पीते है तो हमारे खिलाफ कोई करवाई नहीं होती बल्कि गरीबों के खिलाफ करवाई हो जाती है। यह दो रंग की नीति है, और ऐसी दोहरी निति नहीं लागू होना चाहिए। मांझी ने आगे कहा कि, शराबबंदी को लागू करना का फैसला हम सब ने मिलकर करा था और उस वक्त उसका प्लान भी तैयार किया गया था लेकिन अब इसको 5 साल हो गए है और अब इसकी समीक्षा की जरुरत है। ताकि गरीब लोगों को परेशानी न हो.
Virat Kohli नहीं इस खिलाडी को सबसे फिट मानते है सबसे Jasprit Bumrah, नाम जान आप भी हो जायेंगे हैरान
उन्होंने कहा कि शराबबंदी के ऐसे मामलों में 5 लाख लोगों के ऊपर मुक़दमे दर्ज है. इस विषय में हम मुख्यमंत्री से की बार नियमों की समीक्षा की बात करने की मांग कर चुके है। वहीँ मांझी से नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी के अमेरिका में दिए गायन के ऊपर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, राहुल गाँधी देशद्रोही है, वह विदेश में जाकर अपने देश के बारे में गलत बयानी करते है. उन्हें इस चीज से बचना चाहिए।
RJD ने किया मांझी पर हमला
वहीँ जीतन राम मांझी के इस बयान के सामने आने के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने उनके ऊपर हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि, मांझी को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए, गरीब लोगों को तो पुलिस गिरफ़्तार कर लेती है लेकिन मांझी बयान दे रहे है कि वो शराब पीते है और फिर भी पुलिस उनको गिरफ़्तार नहीं कर रहीं है।