India News (इंडिया न्यूज), Terrorists targeted UP laborer in Pulwama: कश्मीर में आतंकवादी हमले लगातार बढ़ रहे हैं। कल श्रीनगर में पुलिस इंस्पेक्टर पर हमला करने के बाद आज ( 30 अक्टूबर) को आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने प्रवासी श्रमिक को गोलियों से निशाना बनाया। इससे श्रमिक की मौत हो गई है। इससे पहले रविवार दोपहर श्रीनगर में पुलिस इंस्पेक्टर को आतंकी ने गोलियां मारी। पुलिस अधिकारी का इलाज अस्पताल में जारी है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

  • तुमची नौपोरा इलाके में मारी गोली
  • आतंकियों की तलाश की जारी

पुलिस ने बताया कि पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में आतंकवादियों ने श्रमिक को गोली मारी गयी। श्रमिक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जिसका नाम मुकेश बताया जा रहा है। हमले में श्रमिक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। आतंकियों की तलाश की जा रही है।

भट्टे पर मजदूरी करता था मुकेश

श्रमिक मुकेश ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। सोमवार को दोपहर अपने कुछ सामान लेने के लिए पास की दूकान पर जा रहा था। इसी दौरान आतंकियों ने उस पर गोलीबार की, जिससे उसकी मौत हो गई।

डीजीपी ने हमले की निंदा की

जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने दोनों हमलों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कुछ तत्व हैं जिन्हें प्रदेश की शांति से परेशानी होती है। श्रीनगर में पुलिस इंस्पेक्टर तो पुलवामा में एक गरीब परिवार के बेटे को आतंकियों ने हमला किया। वह प्रवासी मजदूर महज काम करने के लिए कश्मीर आया था।

मामले की जांच कर रही है पुलिस

एडजीपी कश्मीर विजय कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। ये बातें डीजीपी ने अनंतनाग के मट्टन में मॉडल पुलिस थाने के उद्घाटन के दौरान कहीं।

क्रिकेट खेल रहे एक पुलिस इंस्पेक्टर को बनाया निशाना

रविवार को श्रीनगर शहर के ईदगाह इलाके में रविवार की शाम एक आतंकी ने क्रिकेट खेल रहे एक पुलिस इंस्पेक्टर को काफी करीब से निशाना बनाते हुए एक के बाद एक, तीन गोलियां मार दीं। हमले में पुलिस इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें सौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। उनकी पहचान मसरूर अहमद वानी के रूप में हुई है। माना जा रहा है कि हमले में पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया है।

Also Read: