India News (इंडिया न्यूज),J&K: जम्मू के अखनूर सेक्टर में IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए हैं। यह ब्लास्ट उस समय हुआ जब लालेली में बाड़ के पास सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया, इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों की शहादत को सलाम और श्रद्धांजलि।अधिकारियों का कहना है कि जवान अखनूर सेक्टर में LoC के पास भट्टल इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान ब्लास्ट हुआ। शुरुआती जांच में पता चला है कि इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट हुआ है। माना जा रहा है कि इसे आतंकियों ने लगाया था। ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
IED ब्लास्ट के अलावा आज जम्मू के अखनूर सेक्टर में एक मोर्टार शेल मिला है। इसे बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने नामंदर गांव के पास प्रताप नहर में मोर्टार शेल देखा। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिसने मोर्टार शेल को निष्क्रिय कर दिया।
साजिश रच रहा है पाकिस्तान
बता दें कि कश्मीर क्षेत्र में अपनी कमर तोड़ने के बाद अब आतंकी संगठन और उसे पनाह देने वाला पाकिस्तान लगातार जम्मू क्षेत्र को दहलाने की साजिश रच रहा है। इसी महीने जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले के केरी सेक्टर में एलओसी के पास आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। सूचना मिलते ही सतर्क जवानों ने मोर्चा संभाला और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
मिला हथियारों का जखीरा
आतंकवादियों की कोशिश को नाकाम करने के साथ ही सुरक्षाबलों ने इससे पहले कश्मीर क्षेत्र के बारामूला में हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया था। सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने जिले के उरी सेक्टर के अंगनपथरी के एक जंगल में तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान 3 एके-47 राइफलें, 11 मैगजीन, 292 कारतूस, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर, नौ ग्रेनेड और कई हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए। ये हथियार और गोला-बारूद एक खोखले देवदार के पेड़ के अंदर छिपाए गए थे।
मेट्रो स्टेशनों पर लगे आसाराम के पोस्टर पर लोगों ने जताई आपत्ति़, जानें क्या है पुरा मामला?
कितनी महंगी है चैंपियंस ट्रॉफी के सभी 8 देशों की जर्सी, भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर कर देगा हैरान