India News (इंडिया न्यूज), JN.1 Covid Variant: देश में कोरोना वायरस का नए वैरिएंट जेएन-1 का पहला मरीज सामने आया है। इसी बीच देश में कोरोना के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने भी एडवाजरी जारी कर दी। वहीं, नए वैरिएंट का पहला मरीज आने के बाद केरल के साथ पड़ौसी राज्य कर्नाटक भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

कर्नाटक में कोरोना के बढ़ते मामलों और नए वेरिएंट जेएन-1 को देखते हुए कर्नाटक सरकार एडवाजरी जारी की है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को ये जानकारी दी। इस एडवाइजरी के तहत सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडु राव ने जारी की एडवाजरी

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडु राव ने मीडिया से बात करते हुए कहा- राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 का एक मामला सामने आने के बाद सरकार की ओर से एडवायजरी जारी कर दी है। साथ ही सरकारी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा है और स्वास्थ्य विभाग को पूरी स्थिति की निगरानी के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अस्पतालों को कोरोना के मामलों की जानकारी विभाग को भेजने के लिए कहा गया है।

60 साल के लोगों पहने मास्क

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडु राव ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बुजुर्गों को खास तौर पर सतर्क रहने के लिए सलह ही। राव ने कहा कि वैसे लोग जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है और जिन्हें दिल की समस्या है या अन्य गंभीर बीमारियां हैं, उन्हें मास्क पहनना चाहिए।

कब पाया गया जेएन-1 का पहला केस

ICMR के डाइरेक्टर जर्नल डा. राजिव बाहल ने बताया कि 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम जिले के काराकुलम में इस मरीज की RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इस महिला मरीज की उम्र 79 साल है और इसमें इंफ्लूएंजा के कुछ लक्षण पाए गए । हालांकि डा. ने बताया कि मरीज इस वक्त पूरी तरह स्वस्थ है और बीमारी से बहार आ गई है।

यह भी पढ़ेंः-