India News (इंडिया न्यूज), JN.1 Variant: देश में बढ़ते ठंड के साथ एक बार फिर से कोरोना वायरस की एंट्री हुई है। इस बार भारत में फिर से एक नए वैरिएंट का पता चला है। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने आज (18 दिसंबर) को राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी की है। साथ ही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को कोविड के बढ़ते मामलों पर नजर बनाए रखने की अपील की है। 

जारी किए गई एडवाइजरी

जारी की गई एडवाइजरी में आरटी-पीसीआर परीक्षणों सहित पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है। साथ ही हर राज्य में हर जिलों को एसएआरआई और आईएलआई मामलों की रिपोर्ट पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। नए वैरिएंट को देखते हुए जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पॉजिटिव नमूने INSACOG प्रयोगशालाओं में भेजने को कहा गया है। 

नए वेरिएंट का पहला मामला

मिल रही जानकारी के मुताबिक सब-वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला केरल में मिला है। यह मामला 8 दिसंबर को सामने आया। जिसमें एक 79 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई। इससे पहले सिंगापुर में एक भारतीय यात्री में यह सब-वेरिएंट पाया गया था। वह यात्री तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली का रहने वाला था। अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से संक्रमण के 260 नए मामले आएं हैं। जबकि कुल संख्या बढ़कर 1,828 हो गए हैं। 

अब तक इतने लोग पॉजिटिव

बता दें देश में अब तक कुल 4.50 करोड़ (4,50,05,076) कोविड मामलों सामने आए हैं। जिसमें 4,44,69,931 लोगों ने कोरोना को हराया है। जिसकी मुताबिक यहां की रिकवरी रेट 98.81 फीसदी है। वहीं कोरोना की वजह से 1.19 फीसदी लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 220.67 करोड़ लोगों को कोविड का टिका दिया जा चुका है।

Also Read:-