India News(इंडिया न्यूज), Jodhpur Murder: राजस्थान से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां अज्ञात अपराधियों ने तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी और एक महिला को बुरी तरीके से घायल कर दिया। घायल महिला की स्थिति कुछ बेहतर नहीं है वो मौत और जिंदगी के बीच में जूझ रही है। आपको बता दें कि मामला पैसों से जुड़ा हुआ है जहां इन अपराधियों ने लूटपाट का प्रयास किया। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरा मामला..

अली फजल की मिर्जापुर सीजन 3 से राघव जुयाल की किल तक, इस वीकेंड पर लगेगा एक्शन का तड़का

जोधपुर में तीन लोगों की हत्या

राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया। अपराधियों ने दो महिलाओं पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जबकि दो मासूम बच्चों को पानी में डुबोकर मार डाला। अज्ञात अपराधियों ने 67 वर्षीय महिला भंवरी देवी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी। 27 वर्षीय महिला संतोष देवी को कुल्हाड़ी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल संतोष देवी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बदमाशों ने पांच वर्षीय भावना और साढ़े तीन वर्षीय लक्षिता को पानी की टंकी में डुबोकर बेरहमी से मार डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया। तीनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

जीवन में चाहते है कामयाबी तो इन लोगों से रहे दूर, मेहनत का नहीं होगा फायदा

पुलिस कर रही मामले की जांच

बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने डकैती की है। परिजनों की मानें तो घर में रखे जेवरात सुरक्षित हैं, जबकि दो लाख रुपये गायब हैं। अगर डकैती को अंजाम देने के लिए इस नृशंस हत्या को अंजाम दिया गया है, तो पुलिस को सोचने की जरूरत है। हालांकि पुलिस के सामने सवाल यह है कि अगर कोई डकैती के लिए हत्या करता है, तो उसने दो मासूम बच्चों को पानी में डुबोकर क्यों मारा? मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द इस घटना का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए हैं।