इंडिया न्यूज ( नई दिल्ली ) : बीजेपी (BJP ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda ) इन दिनों कर्नाटक के दौरे पर हैं. जेपी नड्डा ने तुमकुर में पार्टी के शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित किया. अपने संबोधन में नड्डा ने कांग्रेस ( Congress ) पर जोरदार हमला बोला. नड्डा ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस का मतलब सिर्फ मिशन कमीशन से है. उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार, कमीशनबाजी और जातिवाद का पर्याय बताया. उन्होंने कहा कि हमारा मिशन सेवा करना है उनका मिशन कमीशन लेना है.

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती थी, वे लोगों को जातियों और क्षेत्रों में बांटते थे. उन्होंने जातिवाद और वंशवादी राजनीति को बढ़ावा दिया. हालांकि अब बीजेपी की राजनीति में जातिवाद और वंशवाद की राजनीति का कोई स्थान नहीं है.

कांग्रेस का काम भाई को भाई से लड़ाना, जिले को जिले से लड़ाना,जिले को जिले से लड़ाना,प्रेदश को प्रदेश से लड़ाना, हर छोटी-बड़ी बात को बढ़ाने का काम कांग्रेस पार्टी करती है. जातिवाद को बढ़ावा देना, वंशवाद को प्रतिपादित करना, परिवारवाद को बढ़ाना, तुष्टिकरण को आगे बढ़ाना, कांग्रेस पार्टी यही काम करती रही है.

पीएम के आने के जातिवाद हुआ समाप्त

जबसे प्रधानमंत्री मोदी जी आए हैं, राजनीति से परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद समाप्त हुआ है. मोदी जी ने “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” इस मंत्र के साथ सबको आगे बढ़ाने का काम किया है.

हम रिपोर्ट कार्ड लेकर चलते हैं, हमने जो काम कहे थे, किए हैं, विकास के नए आयाम लिखे हैं, कर्नाटक को आगे बढ़ाने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है.

बीजेपी काम के लिए जानी जाती है

हर घर में हमने बिजली पहुंचाने का काम किया, महिलाओं को शौचालय और गैस सिलेंडर सहित हर मूलभूत सुविधाएं पहुंचाकर सशक्त करने का काम किया. किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये पहुंच रहे हैं, एक पैसा इधर-उधर नहीं होता. कांग्रेस का दूसरा नाम- करप्शन, कमीशन और कास्टिज्म है. हमारा मिशन है लोगों की सेवा करना और कांग्रेस का मिशन कमीशन है.

ये भी पढ़े- Haldwani Demolition Case: जमीन रेलवे की ही है, हम कोर्ट के फैसले के साथ आगे बढ़ेंगे: सीएम धामी