India News(इंडिया न्यूज),Judge Transfer: दिल्ली हाईकोर्ट के दो और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एक जज का बुधवार को अलग-अलग हाईकोर्ट में तबादला कर दिया गया। 15 मार्च को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस वी. कामेश्वर राव और जस्टिस संजीव सचदेवा को क्रमश: कर्नाटक और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने की सिफारिश की थी।
लगाई गई थी सिफारिश
कॉलेजियम ने दोनों जजों के ट्रांसफर के अनुरोध पर सिफारिश की थी। वहीं, कॉलेजियम ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल को पटना हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने की सिफारिश की थी। जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल ने कॉलेजियम से अनुरोध किया था कि उन्हें मद्रास हाईकोर्ट न भेजा जाए।