India News (इंडिया न्यूज),Sambhal CO on Holi: होली को लेकर कई ऐसी खबरे आ रहीं है जिसमें मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग त्योहार मनाने को लेकर हिन्दुओं को धमकी दे रहे हैं। इसी को लेकर संभल के CO यानि सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी ने कुछ ऐसा कहा है जिसका वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है। अनुज चौधरी ने होली और जुमे की तुलना की है। वहीं होली पर मुस्लिम समुदाय को घर से ना निकलने और घर से निकलने पर दिल बड़ा करने को कहा है।दरअसल, संभल में गुरुवार को होली और रमजान के त्यौहार को लेकर शांति बैठक का आयोजन किया गया था। इसी बैठक के दौरान CO अनुज चौधरी ने यह बयान दिया है।
ऑफिसर अनुज चौधरी ने क्या कहा ?
संभल के CO यानि सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी ने कि मेरा सिधा-सिधा साफ-साफ है होली का दिन है जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में 1 बार आती है।ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोगों को अगर यह लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो, उस दिन घर से न निकलें। और निकले तो दिल बड़ा करके निकले।
संभल में होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक में सीओ अनुज चौधरी काफी सख्त अंदाज में नजर आए। इस बैठक में एसडीएम वंदना मिश्रा और सीओ अनुज चौधरी ने गणमान्य लोगों के साथ बैठक की और साथ ही त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।
हिंदू भी होली का इंतजार करते हैं-अनुज चौधरी
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह मुस्लिम समुदाय के लोग ईद का इंतजार करते हैं, उसी तरह हिंदू भी होली का इंतजार करते हैं। इसके साथ ही सीओ ने हिंदुओं से भी अपील करते हुए कहा कि वह आपत्ति करने वाले लोगों पर रंग न डालें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई बाहर जा भी रहा है तो उसका दिल इतना बड़ा होना चाहिए कि वह सभी को एक जैसा समझे। रंग लगाकर और मिठाई खाकर होली मनानी चाहिए। जिस तरह ईद पर लोग एक दूसरे से गले मिलते हैं। इसके साथ ही शांति बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि जुमे की नमाज रंग खेलने के बाद अदा की जाएगी। पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा का जिक्र करते हुए सीओ ने कहा कि संभल प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा और अगर किसी ने शांति भंग करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कभी राम मंदिर के खिलाफ लड़ा था केस; अब हिंदू भक्ती में डूबे इकबाल अंसारी, दिखीं गंगा-जमुनी तहजीब