India News (इंडिया न्यूज),Justin Trudeau Navratri Message: भारत और कनाडा के बीच इन दिनों रिश्ता कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कनाडा के पीएम का भारत को लेकर बयान के बाद भारत और कनाडा के बीच लगातार जूबानी जंग होते रहते है। इसी बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का एक संदेश लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम ट्रूडो ने रविवार से शुरू हो रहे नवरात्रि को लेकर हिंदू समुदाय को “नवरात्रि की शुभकामनाएं” देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, शुभ नवरात्रि! मैं हिंदू समुदाय के सदस्यों और इस त्योहार को मनाने वाले सभी लोगों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहा हूं। हैं।

जानिए विवाद का कारण

जानकारी के लिए बता दें कि, कनाडा के पीएम ट्रूडो ने संदेश जारी कर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह से हत्या में भारत का हाथ बताया था। बता दें कि, ट्रूडो ने कहा था कि, खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट शामिल थे, जिनकी 18 जून को वैंकूवर उपनगर में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से दोनों देशो के बीच तनाव बहुत बड़ गया।

ये भी पढ़े