India News (इंडिया न्यूज)Jyoti Malhotra Case: कभी रील्स में एक साधारण घुमक्कड़, तो कभी धार्मिक स्थलों की देवी की भक्त। हालाँकि, अब वही लड़की देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए सबसे खतरनाक महिला बन गई है। एक व्लॉगर, जिसने पाकिस्तान के लिए भारत के दिल को चिह्नित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई- कैमरे के लेंस से शुरू हुई कहानी अब कोर्टरूम गवाही में बदल रही है।

हरियाणा के हिसार की रहने वाली ये वही ज्योति है, जिस पर पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 पर्यटकों की मौत का रोडमैप तैयार करने में ISI की मदद करने का आरोप है। जहां पुरुषों का नाम और धर्म पूछकर उनके कपड़े उतार दिए गए। 4 आतंकियों ने भारत की बेटियों के सिंदूर को मिटा दिया। अब ज्योति पाकिस्तान की जासूस बनकर सामने आई है।

30 मई के बाद बदल जाएगा भारत? स्वामी यो ने पाकिस्तान को लेकर की ऐसी भविष्यवाणी, सुन पानी मांगने लगा शहबाज-मुनीर

ज्योति ने पूछताछ में पुलिस को क्या बताया

हिरासत में पूछताछ के पहले दिन उसने बताया- ‘मुझसे पाकिस्तान के पक्ष में नैरेटिव बनाने को कहा गया था। ज्योति मामले में स्वर्ण मंदिर हमले के रोडमैप के संकेत भी मिले थे। अब उनके फेसबुक और यूट्यूब पर जारी वीडियो और फोटो इस ओर इशारा कर रहे हैं कि ज्योति मल्होत्रा ​​महाकाल, केदारनाथ, राम मंदिर और दूसरे धार्मिक स्थलों पर पाकिस्तान के लिए ‘ड्रोन गाइड’ बन गई हैं।

स्वर्ण मंदिर पर मंडराया था ड्रोन

दरअसल,  7-8 मई 2025 की रात अमृतसर की हवा में सन्नाटा था, हालाँकि उस सन्नाटे में एक अनसुना संकेत छिपा था – ड्रोन का। पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) की छतों पर मंडरा रहे थे। लेकिन इससे पहले कि कोई तबाही मचती, भारतीय सेना ने उन्हें हवा में ही मार गिराया। यह कोई साधारण ड्रोन हमला नहीं था। इसकी स्क्रिप्ट बहुत पहले ही लिखी जा चुकी थी… और इस पटकथा की ‘लोकेशन गाइड’ बनी थीं – बेहद मासूम सी दिखने वाली ट्रैवल ब्लॉग यूट्यूबर – ज्योति मल्होत्रा।

धार्मिक स्थलों को ऐसे ISI के निशाने पर लाई 

ये वही ज्योति है, जो पिछले 4 सालों में एक-एक करके भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पहुंची – कैमरे की नजर भक्ति नहीं, जासूसी पर ही रही।

धार्मिक स्थलों की रेकी की टाइमलाइन

ऋषिकेश – 16 जुलाई 2021

अमरनाथ यात्रा – 5 जुलाई 2022

स्वर्ण मंदिर – 31 अगस्त 2022

उज्जैन (महाकाल) – 25 मार्च 2024

केदारनाथ मंदिर – 2 मई 2023

वृंदावन – 9 सितंबर 2023

2022 में अमृतसर स्वर्ण मंदिर गई थी ज्योति

31 अगस्त 2022 को फेसबुक पर अपलोड की गई रील में ज्योति मल्होत्रा ​​स्वर्ण मंदिर के अंदरूनी हिस्सों का बहुत ही विस्तृत वीडियो बनाती नजर आईं। छतों के नजारे, पीछे की तरफ से प्रवेश द्वार, सुरक्षाकर्मियों की गतिविधियां – सब कुछ रिकॉर्ड किया गया। एनआईए की जांच में पता चला कि यह कोई आम ट्रैवल रील नहीं थी, बल्कि एक व्यवस्थित लोकेशन डॉक्यूमेंटेशन था, जिसे बाद में आईएसआई एजेंटों तक पहुंचाया गया।

क्या महाकाल और केदारनाथ मंदिर भविष्य के निशाने पर थे?

बता दें, बीते 25 मार्च 2024 को उज्जैन के महाकाल मंदिर में शूट किया गया वीडियो, जिसमें गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति लाइव में खुद कहती नजर आती है- ‘ चारों तरफ महाकाल की गूंज है…’। वहीँ, ज्योति 2 मई 2023 को केदारनाथ मंदिर भी पहुंची थी। वहां भी उनके कैमरे ने मंदिर के बाहरी सुरक्षा घेरे, ड्रोन प्रूफ जोन और घुसपैठ की संभावित दिशाओं को रिकॉर्ड किया था।

टर्फ से टेबल तक: महिला हॉकी खिलाड़ियों की शिक्षा में नई सुबह, सलिमा टेटे और ज्योति बनीं पहली छात्राएं