India News (इंडिया न्यूज)Jyoti Malhotra: जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बारे में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। कभी उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से तो कभी उसकी ट्रैवल हिस्ट्री से। इसी बीच पुलिस को ज्योति मल्होत्रा की एक डायरी बरामद की है। इस डायरी से कई अहम् सुराग मिले हैं। ज्योति की डायरी के अनुसार, जब वह बाहर जाती थी तो डायरी में अपने मन की बात का जिक्र करती थी। वहीं, जब वह किसी टूर पर जाती थी तो अपने पिता से दिल्ली जाने की बात कहती थी। ज्योति हमेशा डायरी अपने पास रखती थी। वह देश-विदेश की यात्राओं के दौरान अपने मन की बात नोट करती थी। लेकिन ज्योति की डायरी में एक बात लिखी है, जिसने पुलिस का ध्यान खींचा है।
मासूम सी शक्ल और गंभीर स्वर…तिरंगा यात्रा में 3 साल की लड़की ने सुनाया शिव तांडव, मंत्रमुग्ध हो गया हर शख्स, वायरल हो रहा है वीडियो
5 दिन की पुलिस रिमांड पर है ज्योति
ज्योति मल्होत्रा की डायरी में लिखा है, ‘आई लव यू।’ इसके अलावा डायरी में कुछ दवाइयों का भी जिक्र है। साथ ही डायरी में यह भी लिखा था कि मैं जल्द आऊंगी। ज्योति ने इंडोनेशिया बाली ट्रिप का वीडियो अपलोड किया था और डायरी में लाखों रुपये खर्च करने का जिक्र किया था। आपको बता दें कि ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को गिरफ्तार किया गया था। फिर ज्योति को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 5 दिन की रिमांड पर लिया था। पुलिस फिलहाल ज्योति के लैपटॉप और मोबाइल की फोरेंसिक जांच कर रही है। साथ ही लेनदेन, यात्रा विवरण और पाकिस्तानी अधिकारियों से मुलाकात की जांच की जा रही है।
रविवार को पुलिस ज्योति को घर ले आई
इसके अलावा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां इस मामले में ज्योति मल्होत्रा के नेटवर्क की जांच कर रही हैं। पुलिस और जांच एजेंसियां लगातार ज्योति से पूछताछ कर रही हैं। रविवार रात को पुलिस ज्योति को उसके घर ले गई। पुलिस के हाथ लगी ज्योति की डायरी से कई बड़े राज खुलने की उम्मीद है।
पाकिस्तानी अधिकारीयों के साथ लगातार के सम्पर्क में थी ज्योति
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोग ‘अपने संपर्क सूत्र’ के तौर पर तैयार कर रहे थे। यह जानकारी रविवार को हरियाणा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी। हरियाणा के हिसार में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए अधिकारी ने कहा कि ज्योति मल्होत्रा कथित तौर पर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले सैन्य गतिरोध के दौरान नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी। हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया की कि यूट्यूबर के पास सैन्य या रक्षा अभियानों से जुड़ी किसी भी जानकारी तक सीधी पहुंच नहीं थी, हालाँकि वह पाक खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों के डायरेक्ट संपर्क में थी।