India News (इंडिया न्यूज)Jyoti Malhotra: हरियाणा के हिसार की मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में अरेस्ट किया है। ज्योति पर भारत के सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और सेना से जुड़ी कई गुप्त जानकारियां पाकिस्तान भेजने का आरोप है। पूछताछ में ज्योति ने कबूला कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में भी थी। तो चलिए जानते हैं कौन है ज्योति मल्होत्रा?

बता दें, ज्योति मल्होत्रा ​​हरियाणा के हिसार जिले से आती हैं। ज्योति ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वह एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इंस्टाग्राम पर यूट्यूबर के 132 हजार फॉलोअर्स हैं, जबकि यूट्यूब पर उन्हें 377 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। बात दें, ज्योति ट्रैवल व्लॉग बनाती हैं। उनके चैनल का नाम ‘ट्रैवल विद जो’ है। वह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों से पता चलता है कि ज्योति को घूमने का बहुत शौक था। वह विदेश यात्रा कर चुकी हैं। यूट्यूबर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं।

IPL 2025: RCB को लेकर यह क्या बोल गए सुरेश रैना! कर दी ऐसी भविष्यवाणी, भौंचक्के रह जाएंगे फैंस

ज्योति पिछले साल गई थी पाकिस्तान

पिछले साल ज्योति पाकिस्तान गई थीं। इस दौरान वह पाकिस्तान उच्चायोग भी गई थीं, जहां उन्होंने पाकिस्तान के कई उच्च अधिकारियों से मुलाकात भी की थी। इस बारे में उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर जानकारी दी। कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि पाकिस्तान हाईकोर्ट में @navankurchaudhary से मुलाकात हुई, देसी शैली में यात्रियों के साथ अपनी बातचीत को साझा करने में मुझे खुशी हो रही है क्योंकि हम दोनों ही हरियाणवी हैं। आज यूट्यूब पर एक व्लॉग डाल रही हूँ। @jaanmahal_video मैं पाजी से लंबे समय से जुड़ी हूँ, हम सिख तीर्थयात्रियों के रूप में एक साथ पाकिस्तान की यात्रा कर चुके हैं, उनसे मिलकर वाकई बहुत अच्छा लगा।

पाकिस्तान में 5000 साल पुराने मंदिर के दर्शन किए

इसके साथ ही ज्योति ने पाकिस्तान में स्थित 5000 साल पुराने मंदिर के भी दर्शन किए। वीडियो शेयर करते हुए उसने लिखा, ‘5000 साल प्राचीन इतिहास वाले सबसे बड़े हिंदू मंदिर में भारतीय लड़की… आंसुओं के इस पवित्र तालाब में स्नान करो और तुम्हारे पाप धुल जाएंगे!’ कटास राज के अंदर इस तालाब के बारे में हिंदुओं की यही मान्यता है। वीडियो में मंदिर और उसके आस-पास की झलकियां दिखाई गई हैं। वीडियो में ज्योति पूजा करती नजर आ रही हैं।

जयद्रथ का वध करने के लिए आखिर ऐसी कौन-सी चाल चलने को मजबूर हो गए थे श्री कृष्ण…अर्जुन की एक प्रतिज्ञा बनी थी इन सबकी वजह