India News MP (इंडिया न्यूज़),Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने शिवपुरी दौरे के समय किसानों को खाद दिलाने का वादा पूरा कर दिया है। बता दें कि अपने संसदीय क्षेत्र के किसानों के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने विशेष प्रयास से केंद्रीय मंत्रालय से बात करके 2545 मीट्रिक टन खाद की व्यवस्था की है। संसदीय क्षेत्र में रविवार की सुबह 2545 मीट्रिक टन खाद की 2 रैक आ चुकी हैं। जो रैक आई हैं उसमें संसदीय क्षेत्र के अशोकनगर और शिवपुरी के लिए DAP खाद की व्यवस्था की गई है, जबकि गुना और अशोकनगर के लिए एनपीके खाद पहुंचाया गया है।
किसानों के लिए इससे सहायता मिलेगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन खाद के कट्टों का उतारने का काम रेलवे स्टेशन हुआ। बहुत जल्द ही यह वितरण केंद्रों पर पहुंच जाएगी। बताया गया कि आने वाली 16 अक्तूबर को DAP खाद की एक और रैक आने वाली है, जो गुना आएगी। इससे गुना के नजदीक के किसानों के लिए इससे सहायता मिलेगी। बता दें कि क्षेत्र में इस समय रबी सीजन में किसान वर्ग अपने खेतों में बोवनी के काम में लग गया है लेकिन खाद की कमी से किसान काफी परेशान है। शिवपुरी के लुधावली खाद वितरण सेंटर पर तो 3 पुलिस कर्मियों ने 1 किसान की लाठियों से जमकर पिटाई तक कर दी थी।