India News (इंडिया न्यूज),K. Kavitha:दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मंगलवार शाम को बीआरएस नेता के कविता तिहाड़ जेल से बाहर आईं। के कविता ने जेल से बाहर निकलते ही ‘जय तेलंगाना’ का नारा लगाया। उनके समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, जिन्होंने जेल परिसर के बाहर पटाखे फोड़े और ढोल बजाए।
तिहाड़ जेल के बाहर का वीडियो में के कविता अपने बेटे और पति को गले लगाती दिख रही हैं। उनके भाई और बीआरएस नेता केटी रामा राव भी मौके पर मौजूद थे।
बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए बीआरएस नेता के कविता ने कहा, “मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। करीब 5 महीने बाद आज अपने बेटे, भाई और पति से मिलकर मैं भावुक हो गई। इस स्थिति के लिए सिर्फ राजनीति जिम्मेदार है। देश जानता है कि मुझे सिर्फ राजनीति की वजह से जेल में डाला गया, मैंने कोई गलती नहीं की, मैं लड़ूंगी।”
के कविता ने कहा, “हम कानूनी और राजनीतिक रूप से लड़ेंगे। उन्होंने ही बीआरएस और केसीआर की टीम को अटूट बनाया है।” प्रवर्तन निदेशालय ने 15 मार्च को हैदराबाद में बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से के कविता को गिरफ्तार किया था। कुछ दिनों बाद, सीबीआई ने उन्हें इसी मामले में 11 अप्रैल को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। बीआरएस नेता को आज जमानत दे दी गई। न्यायमूर्ति बी आर गवई और के वी विश्वनाथन की सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा कि कविता करीब पांच महीने से हिरासत में हैं और इन मामलों में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है।
Himachal Assembly Session: CM सुक्खू ने जयराम ठाकुर पर साधा निशाना, जानें क्या कहा?
ASI अनूप दत्त का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, जिनके सीने में दफन है कोलकाता रेप और मर्डर का बड़ा राज