India News(इंडिया न्यूज), K Kavitha First Reaction: दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार (15 मार्च) को बड़ी कार्रवाई करते हुए बीआरएस नेता के कविता को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आज ईडी ने दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में कविता को पेश किया है। इस दौरान भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता ने अपनी गिरफ़्तारी पर पहला रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि यह एक अवैध गिरफ्तारी है, इसके खिलाफ लड़ूंगी। बता दें कि ईडी ने बीआरएस नेता को शुक्रवार शाम 5:20 बजे हैदराबाद में उनके बंजारा हिल्स स्थित घर से गिरफ्तार किया था। बता दें कि, दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह के बाद तीसरी बड़ी नेता हैं।
ईडी ने कोर्ट में किया पेश
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को ईडी ने गिरफ़्तारी के बाद आज कोर्ट में पेश किया। इस दौरान प्रवर्तन निर्देशालय के एक जांच अधिकारी ने गिरफ्तारी ज्ञापन में कहा कि मुझे विश्वास है कि श्रीमती कल्वाकुंतला कविता पत्नी श्री डी आर अनिल कुमार, मकान नंबर 8-2316/एस/एच, रोड नंबर 14, बंजारा हिल्स, हैदराबाद, तेलंगाना-500034 में रहती हैं। मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम, 2002 (2003 का 15) रोकथाम के प्रावधान के तहत दंडनीय अपराध की दोषी हैं। बता दें कि, के कविता के खिलाफ यह कार्रवाई ईडी द्वारा लगभग दो महीने समन जारी करने के बाद हुई है। पिछले साल इस मामले में बीआरएस नेता से तीन बार पूछताछ की गई थी। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के अनुसार उनका बयान दर्ज किया था।
ये भी पढ़े:- Anuradha Paudwal: मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल के राजनीतिक सफर का आगाज, आज बीजेपी में होंगी शामिल
दिल्ली शराब घोटाला में हुई गिरफ़्तारी
बता दें कि के कविता की गिरफ़्तारी कथित दिल्ली शराब घोटाला में हुई है। केंद्रीय एजेंसी के मुताबिक, बीआरएस नेता के कविता कथित तौर पर शराब व्यापारियों की साउथ ग्रुप लॉबी से जुड़ी हुई थी। यह लॉबी अब खत्म हो चुकी दिल्ली की आबकारी नीति में बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश कर रहे थे। इस मामले के आरोपियों में से एक विजय नायर को कथित तौर पर AAP नेताओं की ओर से कम से कम ₹100 करोड़ की रिश्वत मिली। जिसको लेकर कहा जाता है कि ये पैसे कविता, सरथ रेड्डी और मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी द्वारा नियंत्रित है।