हिंदू धर्म में काले तिल का विशेष महत्व होता है, इसका उपयोग धार्मिक कार्यों के अलावा पूर्णिमा और अमावस्या के दिन दान में भी किया जाता है, हिंदू धर्म शास्त्रों में तिल के दान बेहद लाभदायक बताया जाता है इसके अलावा षट्तिला पर्व पर भगवान श्री हरि को काले तिल के लड्डू का भोग लगाया जाता है काले तिल का प्रयोग कई चमत्कारी उपायों में भी किया जाता है कहते हैं कि इन उपायों को अपनाकर घर में सुख-समृद्धि और शांति लाई जा सकती है आइए जानते हैं तिल के कुछ चमत्कारी उपायों के बारे में-
काले तिल के ज्योतिषीय उपाय
1.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में शनि, राहु और केतु के अशुभ भाव में रहने से जीवन में करियर और कारोबार को लेकर कई तरह की परेशानियों झेलनी पड़ती है ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि इसका प्रभाव लंबे समय तक नहीं रहता है फिर भी इनके प्रभाव को कुछ ज्योतिषीय उपाय करके बहुत जल्द कम किया जा सकता है।
2.शनिवार को काले कपड़े में काले तिल और काली उड़द बांधकर किसी गरीब को दान दे करें ऐसा हर शनिवार को कम से कम 11-21 शनिवार तक करें मान्यता है कि ऐसा करने से लंबे समय से पैसों से जुड़ी समस्यायें समाप्त होती है करियर और कारोबार में तरक्की होने लगती है।
3.ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सोमवार और शनिवार के दिन जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग को अर्घ्य देने से कुंडली में व्याप्त कालसर्प योग, राहु, केतु और शनि दोष के बुरे प्रभाव को कम किया जा सकता है और घर में सुख-समृद्धि और शांति लाई जा सकती है।