India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh:जहां महाकुंभ में हर कोई अपने माता पिता को लेकर स्नान कराने जा रहा है, जिससे उसे पुनः की प्राप्ति हो । वहीं एक झारखंड शख्स का कारनामा देख हर कोई हैरान है। मामला झारखंड के रामगढ़ जिले का है जहां एक व्यक्ति ने अपनी बीमार मां को घर में बंद कर पत्नी, बच्चों और ससुराल वालों के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाने प्रयागराज चला गया।पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

चूड़ा खाकर कर रही थी गुजारा

पुलिस ने बुधवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के सुभाष नगर कॉलोनी में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के एक क्वार्टर से 65 वर्षीय महिला को मुक्त कराया। पुलिस ने बताया कि महिला सोमवार से घर में बंद थी और चूड़ा खाकर गुजारा कर रही थी। पड़ोसियों को उसके बारे में तब पता चला जब वह भूख के कारण मदद के लिए चिल्लाने लगी।

बुधवार को कराया गया मुक्त

रामगढ़ अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि बुजुर्ग महिला की पहचान संजू देवी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि संजू देवी को उनके बेटे अखिलेश कुमार ने सोमवार से सीसीएल क्वार्टर में बंद कर रखा था। वह अपने परिवार के साथ प्रयागराज में महाकुंभ देखने गए थे। उनकी (संजू देवी की) बेटी द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद बुधवार को उन्हें मुक्त कराया गया।

सीसीएल कर्मचारी हैं अखिलेश कुमार

उन्होंने बताया कि कुमार सीसीएल कर्मचारी हैं। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब है और वे उसके खाने-पीने का सारा इंतजाम करके प्रयागराज चले गए हैं। महिला की बेटी चांदनी देवी, जो कहूबेरा में सीसीएल क्वार्टर से करीब पांच किलोमीटर दूर रहती है, को पड़ोसियों से फोन पर अपनी मां के बारे में जानकारी मिली।

UP Woman death sentence in UAE : भारत की ‘शहजादी’ को Abu Dhabi की जेल में आज दी जाएगी फांसी

वक़्फ़ ज़ायदाद को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है कर्नाटक सरकार…ज़मीर अहमद खान, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

सुबह खाली पेट 2 कली लहसुन के खाने से क्या होता है?