India News (इंडिया न्यूज़), Kalki 2898 AD Update, दिल्ली: अमिताभ बच्चन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ से पहला लुक शेयर करते हुए मेकर्स के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है। इस फिल्म में बिग बी के साथ प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन भी नजर आने वाले हैं। अमिताभ बच्चन के 81वें जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स ने फिल्म से उनके किरदार का पहला लुक शेयर किया था। अब बिग बी ने फिल्म मेकर्स के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है।
अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में उनका चैलेंजिंग लुक देखने को मिल रहा है। बिग बी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफाइल पर मेकर्स के लिए खास पोस्ट शेयर किया है। अमिताभ बच्चन हमेशा अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं।
मेकर्स का जताया आभार
बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर ‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स के लिए पोस्ट शेयर कर वैजयंती मूवीज के मेकर्स का आभार जताया है। खुद अमिताभ ने इस फिल्म में अपने रोल को लेकर काफी चैलेंजिंग बताया है। अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा ‘वैजयंती मूवीज का धन्यवाद जो ऐसे चैलेंजिंग रोल को मुझे दिया, चरण स्पर्श’।
दमदार लुक आया सामने
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अमिताभ बच्चन का हमे दमदार रोल देखने को मिलने वाला है। बिग बी का ये नया लुक देखकर फैंस का एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है और फैंस ने तो फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाना भी शुरू कर दिया है। ‘कल्कि 2898 एडी’ के पहले लुक में अमिताभ बच्चन सिर पर पट्टी बांधे एक योद्धा के रूप में दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन का ये नया लुक फैंस काफी सुर्खियों में है।
‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज डेट
‘कल्कि 2898 एडी’ को डायरेक्टर नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे है। इस फिल्म में पहली बार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रभास एक साथ दिखाई देंगे लेकिन दीपिका पादुकोण और बिग बी इससे पहले भी साल 2015 में आई फिल्म ‘पीकू’ में एक साथ काम कर चुके हैं।
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ सुपरनैचुरल बैकग्राउंड पर बेस्ड फिल्म होगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा दिग्गज अभिनेता कमल हासन भी नजर आने वाले हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ अगले साल 2024 में रिलीज हो सकती है।
ये भी पढ़े:
- Rajkummar- Patralekhaa: पत्नी संग खुलेआम रोमांस करते दिखे राजकुमार राव, फराह खान ने शेयर की वीडियो
- Mahira Khan Sufi Night: सूफी नाइट में थिरकती दिखी माहिरा खान, शरारा में बिखेरा जलवा
- Shehnaaz Gill Look: शहनाज के इस लुक ने लगाया ग्लैमर का तड़का, बोल्ड अवतार से जीता दिल