India News (इंडिया न्यूज), Kamal Haasan Controversy: अभिनेता कमल हासन ने कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति तमिल से होने का दावा करने के बाद कर्नाटक में सियासी घमासान तेज हो गया है। चेन्नई में एक फिल्म के प्रचार कार्यक्रम के दौरान दिए गए इस बयान पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। खास बात यह है कि आमतौर पर एक-दूसरे के खिलाफ खड़े रहने वाले इन दोनों दलों ने इस मुद्दे पर एकता दिखाई है।

CM सिद्धारमैया ने किया पलटवार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, “कन्नड़ का इतिहास बहुत पुराना है। बेचारे कमल हासन को इसकी जानकारी ही नहीं है।” वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने हासन को ‘मानसिक रोगी’ करार देते हुए उनकी सभी फिल्मों के राज्य में बहिष्कार की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि कमल हासन ने कन्नड़ भाषा और कर्नाटक राज्य का बार-बार अपमान किया है।

20 साल बाद जागा आसमान में सोया हुआ ‘दानव’, निगल सकता है 10 लाख से ज्यादा सूर्य, वैज्ञानिकों में दहशत का माहौल!

माफ़ी मांगने की उठी मांग

कमल हासन के बयान से सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों में भी नाराजगी देखी गई है। कई कन्नड़ समर्थक समूहों और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं ने अभिनेता से माफी या स्पष्टीकरण की मांग की है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “किसी भी भाषा का अनादर करना अशिष्ट व्यवहार है। खासकर कलाकारों को हर भाषा का सम्मान करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि तमिल भाषा की महिमा का बखान करते हुए कमल हासन ने अभिनेता शिवराजकुमार को बीच में लाकर कन्नड़ भाषा का अपमान किया है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

बयान पर भड़की कांग्रेस

कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद ने भी कमल हासन की टिप्पणी को ‘अनुचित और गैर-जरूरी’ बताया। उन्होंने कहा कि हासन को कन्नड़ और तमिल भाषाओं के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है। अरशद ने कहा कि हासन का बयान तमिल और कन्नड़ लोगों के बीच मतभेद पैदा कर रहा है, जो नहीं होना चाहिए।

तमिलनाडु में मचा बवाल

तमिलनाडु बीजेपी की नेता और पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने भी कमल हासन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मुझे तमिल और भारतीय होने पर गर्व है, लेकिन भाषाओं को लेकर बात करते समय हमें विवाद नहीं बल्कि रचनात्मकता दिखानी चाहिए।” उन्होंने आरोप लगाया कि हासन डीएमके को खुश करने के लिए अन्य भाषाओं की आलोचना करते हैं।

क्या था कमल हासन का बयान?

‘पहले हमें पड़ोसी राज्य की भाषा सीखनी चाहिए। हिंदी के बारे में हम बाद में सोच सकते हैं।’ अपनी जल्द आने वाली फिल्म ‘ठग लाइफ’ के एक अन्य प्रमोशनल इवेंट में हासन ने कहा, “हमारी पहली जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि हमारी भाषा विलुप्त न हो। कल्पना कीजिए कि आप यहां आते हैं और यह कहने की हिम्मत रखते हैं। हम सभी द्रविड़ हैं, मत भूलिए। हम अपने परिवार को ‘ठग लाइफ’ देते हैं।”

कन्नड़ को लेकर बढ़ा विवाद

यह विवाद ऐसे समय में आया है जब कन्नड़ भाषा को लेकर पहले से ही संवेदनशीलता बनी हुई है। हाल ही में एक एसबीआई अधिकारी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कन्नड़ में बात करने से इनकार कर रही थीं। इसके चलते उनका तबादला करना पड़ा। साथ ही, इस महीने की शुरुआत में गायक सोनू निगम पर भी कन्नड़ भाषा की तुलना आतंकी हमले से करने का आरोप लग चुका है।

‘धर्म के नाम पर धंधा हो रहा है’, महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे इस Youtuber ने ये क्या कह दिया , Video देख छलकेगा दर्द