India News ( इंडिया न्यूज़ ) Kangana Ranaut Supports Smriti Irani : महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने संसद में पीरियड लीव को लेकर ऐसा अपना बयान दिया, जिस पर तुरंत संसद में बहस छिड़ गई है। कई लोग इस बयान के सपोर्ट में खड़े हैं तो कई उनकी कही बातों पर नाराजगी जाहिर करते दिख है। इस बहस में अब एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी कूद गई हैं। उन्होंने माहवारी के दौरान विशेष छुट्टी दिए जाने की नीति पर स्मृति ईरानी के स्टेटमेंट का सपोर्ट किया है। इस दौरान कंगना ने जोश में आकर एक और ऐसा बयान दिया है, जिस पर अब नई बहस छिड़ गई है।

स्मृति ईरानी के सपोर्ट में उतरी कंगना रनौत

स्मृति ईरानी ने पीरियड पेड लीव पर कहा था कि पीरियड्स कोई रुकावट नहीं है। इसके लिए महिलाओं को पेड लीव लेने की कोई जरूरत नहीं है। वहीं अब कंगना रनौत ने खुलकर स्मृति ईरानी का सपोर्ट किया है। हाल ही में कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्मृति ईरानी के बयान की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें एक्ट्रेस ने कहा कि महिलाएं सदियों से काम करती चली आ रही हैं और कभी भी अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटती नहीं हैं। ऐसे में अब वर्किंग वुमन के नाम पर पीरियड्स को लेकर छुट्टी लेने की बात बेमतलब है।

कंगना ने कही ये बात

कंगना ने कहा, ‘कामकाजी महिला एक मिथ है, मानव इतिहास में अब तक भारत में एक भी गैर-कामकाजी महिला नहीं रही हैं। खेतों में काम करने से लेकर घर संभालने और बच्चे पालने तक, महिलाएं हमेशा से काम करती आई हैं। इस दौरान परिवार, समाज या देश के प्रति उनकी जिम्मेदारी में भी कभी कोई आड़े नहीं आया है।

ये भी पढ़ें – जेरार्ड डेपार्डियू पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस इमैनुएल डेबेवर ने खुद की ली जान