India News ( इंडिया न्यूज़ ) Kangana Ranaut created history : बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं, कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने पॉलिटिकल ओपिनियन को लेकर। इसी बीच अब एक्ट्रेस दिल्ली के लव कुश रामलीला मैदान में पहली बार रावण का दहन किया। बता दें, ऐसा करने वाली ये 50 सालों में पहली महिला बनेंगी। कंगना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। लव कुश रामलीला समिति ने हाल ही में पारित महिला रिजर्वेशन बिल को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को आमंत्रित करने का फैसला लिया है। इस भव्य कार्यक्रम में जहां कई फेमस हस्तियां शामिल होंगी। वहीं, रावण दहन के लिए कंगना को चुना गया है।
एक्ट्रेस ने किया पोस्ट
हाल ही में कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कंगना ग्रीन और वाइट ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस इस वीडियो में बेहद खूबसूरत लग रही है।
वायरल हुआ वीडियो
वहीं एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर हुए कैप्शन में लिखा है- 50 साल के इतिहास में, जो कि हर साल लाल किले पर आयोजन आयोजित किया जाता है। यह पहली बार होगा कि कि रावण के पुतले को कोई महिला आग लगाएगी। जय श्री राम। कंगना रनोट के अलावा लव कुश रामलीला में कई फिल्म और टेलीविजन सितारों ने शिरकत की है।
ये भी पढ़ें –Kangana Ranaut: तेजस की रिलीज से पहले कंगना की हुई इस शख्सियत से मुलाकात, शेयर की तस्वीर