India News (इंडिया न्यूज), Kangana Ranaut: भाजपा सांसद कंगना रनौत अक्सर अपने बयानो को लेकर चर्चा में रहती है ऐसे में ही उन्होंने लोकसभा में बजट 2024 पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर उन पर हमला साधा है। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद कंगना रनौत ने कहा है कि देश के प्रति जिस तरह के शब्दों का वह इस्तेमाल करते हैं, वह बेहद निंदनीय है, तो चलिए जानते हैं क्या है उनका पूरा बयान और राहुल गांधी को लेकर क्या कुछ कहा है।

‘राहुल गांधी के बातों का कोई मतलब नहीं’

अभिनेत्री से सांसद बनी कंगना रनौत ने संसद परिसर में राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि, राहुल गांधी के बारे में मैं क्या कहूं? उनकी बातों का कोई मतलब नहीं है, न ही कोई ढंग है, न उनकी बातें हमें समझ आती है। वह कहते हैं देश का हलवा बट रहा है और सब खा रहे हैं। उनकी दादी ने भी कई बजट बनाए हैं, उनको हलवा कहना… ये बात अच्छी नहीं है।”

नेहरु को लेकर कंगना ने क्या कहा?

आगे कंगना कहती है कि, देश के लिए उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द… यह देश के लिए अच्छा नहीं है और जैसा कि अनुराग ठाकुर ने कहा है कि, कांग्रेस की मानसिकता अपने फायदे के लिए देश को टुकड़ों में तोड़ने की है। यह बात पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय से चली आ रही है।

Delhi Coaching Centre Tragedy: विकास दिव्यकीर्ति ने किया 10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान