India News (इंडिया न्यूज),Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सांसद कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पीएम मोदी को ‘अवतार’ बताया है। कंगना रनौत ने कहा कि पीएम मोदी कोई साधारण नागरिक नहीं, बल्कि अवतार हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी प्रधानमंत्री हुए हैं, लेकिन तब देश में संघर्ष का माहौल था। अनुच्छेद 370 के नाम पर लूट मची थी। ट्रिपल तलाक के नाम पर मुस्लिम महिलाओं का शोषण हो रहा था। कंगना ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के राज में देश को सिर्फ लूटा गया। अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी ने बहुत मेहनत की थी। कंगना का कहना है कि मोदी जी के नेतृत्व में देश को सच्ची आजादी मिली है। वहीं, कंगना ने वक्फ बोर्ड एक्ट में संशोधन को ऐतिहासिक कदम बताया और विपक्ष की आलोचना की। उन्होंने प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह पर भी निशाना साधा।
तबाह होगा चीन या फिर खुद अमेरिका, कौन चढ़ेगा ट्रंप के टैरिफ की भेंट? जानिए क्या है इस सनक का भविष्य
जनसभा को संबोधित करते हुए दिया ये बयान Kangana Ranaut
आपको बता दें कि कंगना रनौत ने सोमवार को जोगिंद्रनगर, लड़भड़ोल, बीड़ रोड और लड़भड़ोल में कई जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने मतदान में हिस्सा नहीं लिया था। लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रति उनकी आस्था इतनी बढ़ गई कि वह राजनीति में आ गईं। कंगना ने दोहराया कि असली आजादी अब मिली है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कंगना ने कहा कि जब भी केंद्र सरकार देश हित में कोई काम करती है तो कांग्रेस के सांसद ही नहीं बल्कि उनके नेता भी विरोध करने लगते हैं। चाहे संसद में कोई विधेयक पेश किया जाए या कानून बनाया जाए, कांग्रेस और उसके नेता सड़कों पर उतरकर अराजकता फैलाने की धमकी देते हैं।
वक्फ बोर्ड जैसे कानूनों में संशोधन को ऐतिहासिक करार दिया
वक्फ बोर्ड जैसे कानूनों में संशोधन को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि इसके जरिए समान नागरिकता और मालिकाना हक देने का फैसला लिया गया है। लेकिन विपक्ष को यह पसंद नहीं आ रहा है। वक्फ बोर्ड एक्ट एक ऐसा कानून है जो वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन से संबंधित है। वक्फ संपत्ति वह संपत्ति होती है जो इस्लाम के मुताबिक धार्मिक या धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए दान की जाती है।
विक्रमादित्य को राजा बाबू कह उड़ाई धज्जियां
कंगना ने राहुल गांधी और विक्रमादित्य सिंह पर भी निशाना साधा। कंगना ने राहुल गांधी को ‘सोनिया का लाल’ और विक्रमादित्य सिंह को ‘राजा बाबू’ कहकर संबोधित करते हुए कहा कि दोनों नेता अपनी मर्यादा भूल जाते हैं। नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि इतना कीचड़ मत उछालो कि अपनी मर्यादा ही भूल जाओ। हिमाचल में बैठकर विक्रमादित्य सिंह हर रोज उनकी मौजूदगी को लेकर बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि चुनाव में हार के बाद विक्रमादित्य सिंह जनता के थप्पड़ को भूल नहीं पा रहे हैं। जब मैं संसद में मौजूद होती हूं तो पूरा देश मुझे देख रहा होता है, फिर भी विक्रमादित्य सिंह मुझे नहीं देख पाते।