दिल्ली के कंझावला कांड में फोरेंसिक सायंस लैबोरेटरी (एफएसएल) ने दिल्ली पुलिस को सभी आरोपीयों की ब्लड सैंपल की रिपोर्ट सौंप दी है। आरोप है की कार में सवार सभी युवक नशे में थे, जिसकी वजह से कार ने युवती की स्कूटी को टक्कर मारी और घसीटते हुए ले गए, जिससे युवती की मौत हो गयी। अधिकारी ने बताया की अब इस रिपोर्ट से सामने आएगा की आरोपीयों ने घटना के वक्त शराब पी थी या नहीं।
उन्होंने कहा कि एफएसएल ने पुलिस को क्राइम सीन की रिपोर्ट भी सौंप दी है और शुक्रवार शाम तक पीड़िता की विसरा रिपोर्ट को भी सौंप देगी। इस मामले में पुलिस ने 7 युवकों को आरोपी बनाया है शुरुआत में पुलिस ने दुर्घटना के सिलसिले में दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था। बाद में, दो और लोगों – आशुतोष और अंकुश खन्ना – को कथित रूप से आरोपियों को बचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आपको जानकारी दे दें की सातवां आरोपी अंकुश को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने जमानत दे दी है।
इस मामले में कल ही गृह मंत्रालय के निर्देश पर उस दिन तीनों पीसीआर वैन और दो पिकेट में मौजूद पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।