Kannada Actor Shankar Rao Passes Away

इंडिया न्यूज, बेंगलुरु

फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक और बुरी खबर आई है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर शंकर राव (84) का मंगलवार को बेंगलुरु में निधन हो गया है। वे अभी 84 साल के थे। उनके निधन से शोक की लहर फैल गई है। बता दें, शंकर राव ने बेंगलुरु में एक थिएटर कलाकार के रूप में अपने एक्टिंग करियर को शुरू किया था। उन्होंने अपने स्वयं के एक थिएटर की भी स्थापना की थी।
(Kannada Actor Shankar Rao Passes Away)
उन्हें फेमस कॉमेडी शो पापा पांडु में ‘बॉस बलाराजू’ के किरदार ने एक अलग ही पहचान दिलाई थी। यह भी बता दें ब्रिटिश लेखक अगाथा क्रिस्टी की एक शॉर्ट स्टोरी द विटनेस फॉर द प्रॉसिक्यूशन पर आधारित शंकर राव का यारा साक्षी नामक नाटक काफी हिट हुआ था। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों और टेलीविजन सीरियल्स में भी

Also Read : Board Extended The Application Date Of CTET करने के इच्छुक युवाओं के लिए राहत भरी खबर

Connect With Us : Twitter Facebook