Kanpur Market Fire News: कानपुर के हमराज मार्केट के पास शुक्रवार (31 मार्च) को लगी आग अभी पूरी तरह से शांत नहीं हो सकी है। कारोड़ों का नुकसान होने के बाद भी आग धधक रही है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली थी।

अभी भी सुलग रही मार्केट में आग

इस बीच यूपी पुलिस के ADCP लखन सिंह ने बताया कि 3 दिन पहले लगी आग अभी पूरी तरह से नहीं बुझ पाई है। उन्होनें कहा “दमकल विभाग, NDRF, SDRF व पुलिस टीम आग को बुझाने में जुटी है। बाहर से आग को बुझा दिया गया है, कई जगह अब भी आग सुलग रही है उसे बुझाने की कोशिश जारी है।”

बता दें बीते शुक्रवार (31 मार्च) तड़के सुबह कानपुर के हमराज मार्केट के पास एआर टॉवर में भीषण आग लग गई थी। इसके बाद आग पूरे मसूद कॉम्प्लेक्स के अंदर मौजूद आसपास की इमारतों में फैल गई।

ये भी पढ़ें: कानपुर के हमराज मार्केट में भीषण आग