India News (इंडिया न्यूज़), Sawan Kanwar Yatra 2023, उत्तराखंड: सावन माह कल यानी कि 4 जुलाई से शुरू हो जाएगा। सावन में कांवड़ मेला लगाया जाता है। हर साल की तरह इस वर्ष भी 4 जुलाई से सावन महीने की कांवड़ यात्रा शुरू होगी। महादेव के भक्त इस दौरान गंगा नदी से जल भरकर शिव मंदिर पहुंचते हैं और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। आज हरिद्वार में गंगा आरती की गई। 4 जुलाई से वार्षिक कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। कांवड़ मेला की सुरक्षा का देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने इसे लेकर जानकारी दी है।

सुरक्षा को देखते हुए 8,000 फोर्स तैनात

उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने 4 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर कहा, “कांवड़ मेला हमारे लिए हमेशा से ही चुनौती भरा रहा है, इसके लिए हमने सभी तैयारी की है। आज एक बैठक भी की गई है। ड्यूटी के साथ ही हमें संयम रखना है और लोगों को सुरक्षित कांवड़ यात्रा करवाना है। सिर्फ हरिद्वार में 8,000 फोर्स तैनात हैं। सेंट्रल फोर्स की भी 7 कंपनी पहुंची है।”