India News ( इंडिया न्यूज),New Parliament Building: नए संसद भवन में कल से मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है। यह सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा। यह 17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261 वां सत्र होगा। इसे लेकर विपक्षी नेताओं और राजनीतिक विषेशज्ञों में तनाव बढ गया है।
दरअसल, इसी दौरान राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने ANI से कहा, संसद में क्या होने वाला है हम यह तभी कह पाएंगे जब कोई प्रस्ताव पेश हो। मुझे नहीं मालूम कि क्या पेश होगा। इससे पहले जब भी विशेष सत्र का आयोजन हुआ है उसमें हमें एजेंडे पहले ही बता दिए जाते थे।
सनातनी इमारतें नहीं गिराते
उन्होने यह भी कहा, अगर आपने राम मंदिर बना दिया तो आप राम नहीं बन गए, राम तो वही है जो राम के रास्ते पर चले। यह कहने से कि आप सनातन धर्म के ख़िलाफ हैं, इससे भी आप सनातनी नहीं बन जाते हैं। आप सिर्फ एक गुण सनातनी के बता दीजिए, सनातनी हिंसा, भेदभाव की बात नहीं करता। ये खुद ही सनातन नहीं है और जो खुद सनातनी नहीं है वे सनातन धर्म की रक्षा कैसे करेगा? असली सनातनी गांधी जी थे जो सच्चाई के आधार पर चलते थे न कि सूट-बूट और कॉर्बेट पार्क जाते थे। सनातन धर्म के लोग इमारतें नहीं गिराते हैं।
सुनेंः-
Also read:-