India News (इंडिया न्यूज), CJI Scolded Kapil Sibal : गुरुवार (17 अप्रैल, 2025) को सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई की। बेंच ने फिलहाल कानून पर रोक नहीं लगाई है, लेकिन एक हफ्ते तक यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है। फैसला सुनाते समय याचिकाकर्ता के वकील कपिल सिब्बल बीच में बोलने लगे तो चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने उन्हें टोकते हुए कहा कि बीच में मत बोलिए।
‘मैं आदेश लिखवा रहा हूं, बीच में मत बोलिए’
फैसला सुनाते समय सीजेआई संजीव खन्ना ने कहा कि वक्फ घोषित संपत्ति और पंजीकृत संपत्ति को पहले की तरह ही रहने दिया जाए। इसके ठीक बाद कपिल सिब्बल ने कहा कि यूजर से भी वक्फ लिखिए। इस पर सीजेआई संजीव खन्ना भड़क गए और सिब्बल से कहा कि, ‘मैं आदेश लिखवा रहा हूं। बीच में मत बोलिए।’ सीजेआई ने आगे कहा कि सॉलिसिटर मेहता ने कहा कि सरकार 7 दिन में जवाब दाखिल करना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि तब तक बोर्ड या काउंसिल में कोई नियुक्ति नहीं होगी।
केंद्र को जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय
मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि वह संसद द्वारा पारित कानून पर रोक लगाने जा रहे हैं। कुछ धाराओं को देखकर कानून पर रोक लगाना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कानून लाखों लोगों से बात करके बनाया गया है, इसलिए सरकार लोगों के प्रति जवाबदेह है।
एसजी मेहता ने जवाब देने के लिए कोर्ट से एक सप्ताह का समय मांगा है, जिस पर सीजेआई ने अनुमति दे दी। उन्होंने कहा कि वह अभी कोई कानूनी काम नहीं कर रहे हैं। 1 सप्ताह में कुछ नहीं बदलेगा।