India News ( इंडिया न्यूज़ ), Kareena Kapoor Biopic: करीना कपूर और अक्षय कुमार की जोड़ी फिल्मों मे काफी हिट रही है। दोनों ने एक साथ गुड न्यूज, कमबख्त इश्क, टशन, बेवफा और एतराज जैसी कई फिल्मों में साथ में काम किया है। अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की जोड़ी पर्दे पर तो सुपरहिट रही ही है, लेकिन इसके साथ ही दोनों असल जिंदगी में भी काफी अच्छे दोस्त हैं। करीना कपूर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में से शुमार हैं, जो अपने दिल की बात खुलकर दुनिया के सामने रखने से बिल्कुल भी नहीं कतराते। वही, हाल ही में जब उनसे ये पूछा गया कि, वह किसे अपनी बायोपिक में अपना किरदार निभाते हुए देखना चाहती हैं, तो उन्होंने साफ अक्षरों में अक्षय कुमार का नाम लिया। हालांकि, अगर आपको लग रहा है कि उन्होंने ऐसा क्यों बोला, तो इसमें भी एक बड़ा ट्विस्ट है।
करीना कपूर चाहती हैं कि अक्षय करें उनकी बायोपिक
बता दें कि, करीना कपूर खान का ये स्टेटमेंट आपको हैरान कर देगा, लेकिन यहां पर एक्ट्रेस को गलत जवाब देना था। हाल ही में करीना ने डर्टी मैगजीन के लिए फोटोशूट किया था। इस शो के एक सेगमेंट ‘रॉन्ग आंसर ओनली’ में उन्हें सभी सवालों के बिल्कुल उल्टे जवाब देने थे।
इस फन सेगमेंट के समय जब उनसे एक एक्टर जो उनकी बायोपिक में उनका किरदार निभाए, उसे चुनने के बारे में कहा गया, तो करीना ने तुरंत जवाब देते हुए बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम ले लिया। इतना ही नहीं, इस सेगमेंट में उनसे ये पूछा गया कि, वह अपने घर में किस सेलिब्रिटी का पोस्टर फ्रेम करके लगाना चाहेंगी, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, “निक जोनस और रणवीर सिंह के बीच ये एक टॉस है”।
बतौर प्रोड्यूसर अपना एक नया सफर शुरु करेंगी करीना
वहीं, बॉलीवुड के कई सितारे ओटीटी की दुनिया में भी अपने कदम रख चुके हैं। इन नामों में एक नाम करीना कपूर खान का भी अब जुड़ गया है। उन्होंने सुजॉय घोष की थ्रिलर फिल्म ‘जाने-जान’ से डिजिटल की दुनिया में कदम रखा था। वहीं, इस फिल्म में उनके अलावा जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। जानें-जान में करीना कपूर के अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा काफी सराहा गया। वहीं, अब इस फिल्म के बाद वह जल्द ही ‘शाहिद’ के डायरेक्टर हंसल मेहता की फिल्म ‘बकिंघम मर्डर्स’ में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से करीना कपूर खान बतौर प्रोड्यूसर अपना एक नया सफर भी शुरू कर रही हैं।
ये भी पढ़े-
- Bigg Boss 17 Top Finalists : ये होंगे सलमान खान के शो के टॉप-5 फाइनलिस्ट, बिग बॉस के इस EX सदस्य ने किया दावा
- Saroj Khan Birth Anniversary : 13 साल की उम्र में सरोज खान ने अपने ही गुरु से रचाई थी शादी, फिर 4 साल बाद…