India News (इंडिया न्यूज),Karnataka Assembly Election,हावेरी: कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने हैं ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगतार जनता से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें पीएम मोदी कर्नाटक के कोने – कोने मेंं जाकर जनसभा को संबोधीत कर रहे हैं और साथ ही साथ रोड शो भी कर रहे हैं। शनिवार को पीएम ने कर्नाटक के हावेरी में जनसभा को संबोधीत किया इस दौरान पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक कर्नाटक के किसानों को भी 85% कमीशन का शिकार बनाया है।
पीएम ने कर्नाटक के हावेरी में जनसभा को संबोधीत करते हुए कहा “कांग्रेस ने दशकों तक कर्नाटक के किसानों को भी 85% कमीशन का शिकार बनाया। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब यूरिया घोटाला हुआ था। यानी कांग्रेस ने किसानों के पैसों को भी लूट लिया था”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “डबल इंजन की सरकार यहां हावेरी में नए मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज लाई, डबल इंजन सरकार की वजह से हावेरी यूनिवर्सिटी को करोड़ों रुपये मिले, डबल इंजन सरकार में हावेरी को नया मिल्क प्लांट भी मिला, डबल इंजन सरकार कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी अभूतपूर्व निवेश कर रही है।”
ये भी पढ़ें – Karnataka Assembly Election: “काम अगर कोई करता है तो डबल इंजन की सरकार करती है और बिना किसी भेदभाव के करती है” PM Modi