India News (इंडिया न्यूज), Karnataka: कर्नाटक के मांड्या में बुधवार सुबह एक कार विश्वेश्वरैया नहर में गिर गई। इस कार में एक बच्चे समेत करीब पांच लोग सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने नहर के पास पहुंच कर बचाव अभियान चलाया। साथ ही स्थानिय लोगों ने भी कार में मौजूद लोगों की जान बचाने उतरे। हालांकि बचाव अभियान के बाद भी कार में मौजूद पांचों लोगों की जान चली गई।
मांड्या के उप प्रभागीय अधिकारी नंदीश ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि हमें मिली जानकारी के अनुसार, वे मैसूर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे…5 लोगों की मौत हो गई और हम पोस्टमार्टम करेंगे। हमने उनके परिवार वालों को सूचित कर दिया है. हमारी जानकारी के अनुसार वे सभी रिश्तेदार हैं। हमने शवों को स्थानांतरित कर दिया है।
यह भी पढ़ें:-
- नीतीश कुमार के बयान को महिला आयोग की चीफ ने बताया शर्मनाक
- राहुल गांधी ने वरुण गांधी से की मुलाकात, सियासी हलचल बढ़ी
- भारतीय सेना की निगरानी क्षमता होगी दोगुनी, शामिल हुए कुछ खास ड्रोन