India News (इंडिया न्यूज़), Karnataka Election 2023,रायचूर: कर्नाटक (Karnataka) में 10 मई से चुनाव होने हैं ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी लगातार वहां की जनता तक अपनी बात पहुचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। बता दें आज यानी मंगलवार (2 मई) को प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के सिंधानूर के रायचूर में एक जनसभा को संबोधीत किया इस दौरान पीएम ने कहा कि जो लोग दिल्ली में बैठकर षडयंत्र कर रहे हैं वे ज़रा यहां आकर नज़र डाले कि प्रकृति की मुसीबतों के बावजूद भी भाजपा के प्रति लोगों का स्नेह देखें।
पीएम मोदी ने रायचूर की जनता को संबोधीत करते हुए कहा “जो लोग दिल्ली में बैठकर षडयंत्र कर रहे हैं वे ज़रा यहां आकर नज़र डाले कि प्रकृति की मुसीबतों के बावजूद भी भाजपा के प्रति लोगों का स्नेह देखें। 10 मई का दिन अब बेहद नज़दीक आ गया है, आपका जोश बता रहा है कि कर्नाटक में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है। भाजपा एक मात्र दल है जिसके पास विकास का रोडमैप है। भाजपा कर्नाटक को देश का नंबर 1 राज्य बनाना चाहती है।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा “कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री ने खुद कहा था कि दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है तो 85 पैसे बीच में ही कोई खा जाता है सिर्फ 15 पैसा ही लोगों तक पहुंचता है। कांग्रेस ने खुद अपनी पहचान 85% कमीशन खाने वाली सरकार की बनाई है।”
ये भी पढ़ें – Karnataka Election 2023: “कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है” PM मोदी