Karnataka News
इंडिया न्यूज, बेंगलुरु:
Karnataka News कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (bengluru) के (पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी Threats to blow up five schools) दी गई है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह बताया कि इस संबंध में ईमेल किया गया है। मेल में लिखा गया है कि स्कूल परिसरों में पावरफुल बम लगा दिए गए हैं। सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन हरकत में आया और जांच शुरू की। मेल करने वाले ने ईमेल को मजाक में लेने को लेकर भी चेतावनी दी है।
जानिए क्या कहती है पुलिस
पुलिस के मुताबिक मेल में कहा गया है कि आपके स्कूल में एक बड़ा शक्तिशाली बम लगा दिया गया है और यह मजाक नहीं है, बल्कि बहुत पावर वाला बम है जिसे आपके स्कूल परिसर में लगाया गया है। मेल में यह भी लिखा गया था कि जल्द पुलिस को बुलाएं, नहीं तो सैंकड़ों जानें जा सकती है। बिल्कुल देरी न करें। सब कुछ अब आपके हाथ में है। पुलिस ने बताया कि मेल के मद्देनजर बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित पांच स्कूलों में सर्च आपरेशन चलाया गया।
जांच के बाद शेयर की जाएगी जानकारी : पुलिस आयुक्त
बेंगलुरु पुलिस आयुक्त कमल पंत कहा कि स्कूलों से सूचना मिलने के तुरंत पश्चात बम निरोधक दस्ते को स्कूलों के लिए रवाना किया गया। उन्होंने कहा, हमारी टीम ई-मेल के आधार पर मौके पर जांच कर रही है। जो भी सामने आएगा मीडिया के जरिए उसे शेयर किया जाएगा।