India News (इंडिया न्यूज़),Karnataka Next Chief Minister,कर्नाटक: कांग्रेस नेता सिद्धारमैया पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिलने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। अब ये उम्मीद लगाई जा रही है कि कांग्रेस कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री का नाम आज ऐलान कर सकती है। ऐसे में सिद्धारमैया दिल्ली इसी चर्चा में शामिल होने पहुचे हैं।

 

कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के नतीजे आ गए हैं। कांग्रेस ने 136, भाजपा ने 65, जेडीएस ने 19 और अन्य ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है। ऐसे में अब इस बात को लेकर सियासत गर्म हो रही है कि आखिर कर्नाटक की बागडोर किसके हाथों में सौपी जाएगी। बता दें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार इन दो नामों की चर्चाएं तेज हैं। लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने अभी तक किसी भी नाम पर मुहर नहीं लगाया है।

ये भी पढ़ें – Karnataka Next Chief Minister: कर्नाटक जीत में अहम योगदान देने वाले डीके शिवकुमार को बर्थडे के दिन बड़ा गिफ्ट दे सकती है कांग्रेस !