India News (इंडिया न्यूज), Bangalore Water Prices : दूध-दही, बस-मेट्रो किराए के बाद अब बेंगलुरु वासियों को एक और झटका लगा है। दरअसल, कर्नाटक के बेंगलुरु वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (BWSSB) ने पानी के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। इस खबर के बाद उन पर महंगाई का बोझ और भी बढ़ने वाला है। BWSSB के चेयरमैन राम प्रसाद मनोहर ने बुधवार को पानी के दामों में बढ़ोतरी की जानकारी दी है। बढ़ी हुई कीमतें 10 अप्रैल से लागू होंगी। इसके अलावा भाषा विवाद के चलते भी आए दिन वहां पर विवाद हो रहे हैं।

आपको बता दें कि पानी के दाम के अलावा वहां दूध-दही, बस और मेट्रो का किराया, टोल टैक्स, बिजली, कचरा टैक्स, वाहन रजिस्ट्रेशन और कॉलेज फीस समेत हर चीज महंगी हो गई है। इससे वहां के लोगों पर महंगाई का बोझ काफी बढ़ गया है।

क्यों बढ़ाई गई पानी की दर?

चेयरमैन राम प्रसाद मनोहर की ओर से बताया गया है कि पिछले कुछ सालों में बेंगलुरु की आबादी और शहर का क्षेत्रफल काफी बढ़ गया है। ऐसे में पानी की आपूर्ति और रखरखाव का खर्च भी तेजी से बढ़ा है। जानकारी के लिए बता दें कि BWSSB सरकार से कोई सीधी मदद नहीं लेता है। इसके सारे खर्च पानी के बिलों से पूरे होते हैं। पिछले 10 सालों में बिजली के खर्च में 107 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

वहीं, मेंटेनेंस में 122.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा बोर्ड को हर महीने करीब 200 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन बिलों के रूप में उसे सिर्फ 120 करोड़ रुपए ही मिलते हैं। यानी हर महीने 80 करोड़ रुपए का घाटा हो रहा है। इस घाटे को कम करने के लिए बोर्ड ने पानी के रेट में थोड़ी बढ़ोतरी करने की योजना बनाई है। इसके अलावा अब हर साल 1 अप्रैल से पानी के रेट में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। मई से मिलने वाले बिलों में नई दर दिखाई देगी।

बढ़ने के बाद इस प्रकार होंगे रेट-

घरों के लिए :

8,000 लीटर तक – 0.15 पैसे प्रति लीटर बढ़ेगा.

8,001 से 25,000 लीटर – 0.30 पैसे प्रति लीटर बढ़ेगा.

25,001 से 50,000 लीटर – 0.80 पैसे प्रति लीटर.

50,001 लीटर से ज्यादा – ₹1 प्रति लीटर बढ़ेगा.

ऊंची इमारतों के लिए:

2,00,000 लीटर तक – 0.30 पैसे प्रति लीटर.

2,00,001 से 5,00,000 लीटर – 0.60 पैसे.

5,00,001 लीटर से ऊपर – ₹1 प्रति लीटर.

गैर-घरेलू (commercial) इस्तेमाल के लिए:

10,000 लीटर तक – ₹1 प्रति लीटर ज्यादा.

10,001 से 25,000 लीटर – ₹1.30 प्रति लीटर.

25,001 से 50,000 लीटर – ₹1.50 प्रति लीटर.

50,001 से 75,000 लीटर – ₹1.90 प्रति लीटर.

75,001 से 1,00,000 लीटर – ₹1.10 प्रति लीटर.

1,00,000 लीटर से ज्यादा – ₹1.20 प्रति लीटर.

पीरियड की वजह से स्कूल में दलित लड़की के साथ किया गया ये घिनौना काम, सुन दंग रह गया पूरा विद्यालय परिसर

‘कांग्रेस अंग्रेजों की औलाद’, कंगना रनौत ने Rahul Gandhi पर फिर किया अटैक, कांग्रेसियों के कानों से निकला धुआं