India News (इंडिया न्यूज), Karni Sena Protest: राणा सांगा पर बयान के बाद करणी सेना का गुस्सा समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर फूट पड़ा। यूपी के आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने रामजीलाल सुमन के आवास पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान उनकी पुलिस से तीखी झड़प हुई। जिसमें एक इंस्पेक्टर घायल हो गया। करणी सेना के लोग भी घायल हुए हैं। माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। दरअसल सांसद रामजीलाल सुमन के बयान से भड़के करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता बुधवार दोपहर उनके आवास के बाहर पहुंच गए। इस दौरान बाहर भारी फोर्स तैनात थी।
भीड़ ने सांसद के घर में घुसने की कोशिश की
भीड़ ने जब सांसद के आवास में घुसने की कोशिश की तो उनकी पुलिस से बहस हो गई। बहस कुछ ही देर में झड़प में बदल गई। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे अफरातफरी मच गई। इस दौरान इंस्पेक्टर हरीश पर्वत समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। बताया जा रहा है कि करणी सेना के प्रदर्शनकारियों ने आवास के बाहर लगे गेट को तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
‘तुमसे अच्छे तो…’ असहनीय हुई हिंदी कमेंट्री, फैन ने VIDEO बनाकर लगाई लताड़, जानिए किस से कर दी तुलना
बुलडोजर लेकर पहुंचे थे करणी सेना के सदस्य
बताया जा रहा है कि करणी सेना के कई सदस्य बुलडोजर लेकर रामजीलाल के आवास पर पहुंचे थे। पुलिस ने बुलडोजर को बाहर ही रोक दिया तो युवक पीछे के गेट से अंदर घुस गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने आवास के पास खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए, कुर्सियां आदि तोड़ दीं। पुलिस ने जब उन पर लाठियां भांजी तो युवक पुलिस से भिड़ गए। हंगामे में करणी सेना के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।