India News(इंडिया न्यूज), Kashi Tamil Sangamam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार) उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी तमिल संगमम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया। जिसका लोगों ने भी खुल कर स्वागत किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण को तमिल में अनुवाद करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भाषिनी का इस्तेमाल किया।

  • काशी में मंत्रोच्चार, कांची शहर में सुनने की व्यवस्था
  • आज सुब्रमण्य भारती जी की इच्छा पूरी हो रही

तकनीक का नया प्रयोग

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ”आज यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए तकनीक का नया प्रयोग हुआ है। यह एक नई शुरुआत है और उम्मीद है कि इससे मेरे लिए आप तक पहुंचना आसान हो जाएगा।” उन्होंने काशी को जोड़ते हुए कहा कि ”काशी तमिल का अद्भुत रिश्ता है। आप सब इतनी बड़ी संख्या में सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करके काशी आए हैं। आप सब यहां अतिथि से ज्यादा मेरे परिवार के सदस्य के तौर पर है। मैं आप सभी का ‘काशी तमिल संगमम’ में स्वागत करता हूं।”

महादेव का दूसरा घर

उन्होंने कहा कि ”तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है, महादेव के एक घर से उनके दूसरे घर आना। तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है मदुरै मीनाक्षी के यहां से काशी विशालाक्षी के यहां आना। तमिलनाडु और काशीवासियों के बीच हृदय में जो प्रेम और संबंध है वो अलग है।

सुब्रमण्य भारती का सपना पूरा

पीएम मोदी ने कहा कि ”एक बार काशी के विद्यार्थी रहे सुब्रमण्य भारती ने लिखा था कि काशी नगर पुलवर् पेसुम् उरैताम् कान्चियिल् केट्पदर्कु ओर् करुवि सेय्वोम्। जिसका मतलब वह यह कहना चाहते थे कि काशी में जो मंत्रोच्चार होते हैं, उन्हें तमिलनाडु के कांची शहर में सुनने की व्यवस्था हो जाए तो कितना अच्छा होता। आज सुब्रमण्य भारती जी की वो इच्छा पूरी हो रही है।” काशी तमिल संगमम की आवाज पूरे देश में और पूरी दुनिया में जा रही है। मैं इस आयोजन के लिए सभी संबंधित मंत्रालयों को, यूपी सरकार को और तमिलनाडु के सभी नागरिकों को बधाई देता हूं।”

Also Read: