इंडिया न्यूज, Srinagar News। कश्मीर के यूट्यूबर फैजल वानी ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा का एक वीडियो बनाया था जिसके लिए शनिवार को उसने माफी मांगी है। इस वीडियों के लिए पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। वानी ने कहा कि किसी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाना मेरी मंशा नहीं थी। अब मैंने अपने चैनल पर पोस्ट किए गए आरिजिनल वीडियो को डिलीट कर दिया है। जिस तरह आप मेरे अन्य वीडियो को लाइक करते हैं और वायरल करते हैं उसी तरह इसे भी शेयर कर वायरल कर दीजिए।
माफी मांगते हुए फैजल ने खुद को बताय निर्दोष
इस वीडियो में फैजल ने ग्राफिक के जरिए नूपुर शर्मा का एक पुतला बनया था और वीडियो में उनके सिर को धड़ से अलग करते हुए दिखाया गया। यूट्यूबर फैजल वानी ने आज माफी मांगते हुए कहा कल मैंने नुपुर शर्मा का वीडियो बनाया जो समूचे भारत में वायरल हो गया और मेरे जैसा निर्दोष इंसान विवादों में फंस गया।
कहा-चैनल पर पोस्ट किए गए आरिजिनल वीडियो को डिलीट कर दिया है
माफी की जारी वीडियो में फैजल ने कहा है कि किसी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाना मेरी मंशा नहीं थी। अब मैंने अपने चैनल पर पोस्ट किए गए आरिजिनल वीडियो को डिलीट कर दिया है।
जिस तरह आप मेरे अन्य वीडियो को लाइक करते हैं और वायरल करते हैं उसी तरह इसे भी शेयर कर वायरल कर दीजिए। इससे लोगों को पता चल जाएगा कि मैं अपने किए की माफी चाहता हूं।
ये भी पढ़े : नूपुर शर्मा के समर्थन में जुटे सैकड़ों लोग, प्रदर्शन की नहीं थी इजाजत, पुलिस ने लिया हिरासत में
ये भी पढ़े : पैगंबर विवाद को लेकर हावड़ा में दूसरे दिन भी बवाल, संत भी सड़कों पर उतरने की तैयारी में
ये भी पढ़े : नुपुर शर्मा के बयान पर यूपी में भी कई जगह विरोध प्रदर्शन, हाई अलर्ट
ये भी पढ़े : सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में मार गिराया एक आतंकी, 1 गिरफ्तार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
हमारे साथ जुड़ें : Twitter| Facebook | YouTube