India News (इंडिया न्यूज), Kathua Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार (8 जुलाई) को आतंकियों ने भारतीय सेना के वाहन पर हमला किया। जिसमें सेना के 5 जवान शहीद हो गए। इस दुखद घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारतीय सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्होंने आगे लिखा कि मातृभूमि के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

राहुल ने जताया शोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा कि घायल जवानों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी सेना पर ये कायरतापूर्ण हमले अत्यधिक निंदनीय हैं। एक महीने के अंदर पांचवा आतंकी हमला देश की सुरक्षा और हमारे जवानों के जीवन पर भयंकर आघात है। लगातार हो रहे आतंकी हमलों का हल कठोर कार्रवाई से होगा, न कि खोखले भाषणों और झूठे वादों से। इस दुख की घड़ी में हम मजबूती से देश के साथ खड़े हैं।

Kathua Terror Attack: कठुआ आतंकी हमले की कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी, सेना के 5 जवान शहीद -IndiaNews

इस संगठन ने ली जिम्मेदारी

बता दें कि, आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने कठुआ में हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकी संगठन ने बयान जारी कर कहा है कि हमले में शामिल आतंकियों ने एम4 असॉल्ट राइफल, ग्रेनेड और दूसरे हथियारों का इस्तेमाल किया। वहीं आतंकी संगठन ने आने वाले दिनों में और हमले करने की बात भी कही है। कश्मीर टाइगर्स ने कहा है कि यह 26 जून को डोडा में मारे गए तीन आतंकियों की मौत का बदला है।

PM Modi Russia Visit: ‘आपकी जिंदगी लोगों की सेवा में…’, चाय पर चर्चा के दौरान पुतिन ने की पीएम मोदी की तारीफ -IndiaNews