Keeping Up The Share Market
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पिछले एक सप्ताह से भी ज्यादा वक्त से भारतीय शेयर बाजार में बहार आई हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स Sensex और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी दोनों ही इंडेक्स प्रतिदिन अपने रिकार्ड हाई लेवल बना रहे हैं। हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को भी बाजार में हरियाली छाई रही और सेंसेक्स 460 पॉइंट यानी 0.75% चढ़कर 61,765 पर और निफ्टी 138 पॉइंट यानी 0.76% की तेजी के साथ 18,477 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले सेंसेक्स आज सुबह 511.37 बढ़कर पहली बार 61,817.32 के नए उच्च स्तर पर खुला था और निफ्टी भी आज 130.20 अंक की बढ़त के साथ 18,468.75 के स्तर पर खुला था।
सोमवार को सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर में खरीदारी देखने को मिली और 11 शेयर में बिकवाली रही। खास तौर पर मेटल सेक्टर चमकता दिखा। आज इन्फोसिस, टाटा स्टील के शेयर 3% से ज्यादा और ICICI बैंक, टेक महिंद्रा के शेयर 2% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं HCL टेक के शेयर में 2% की कमजोरी है।
बता दें कि आज बाजार 3 दिन के लम्बे अवकाश के बाद खुला था। दशहरे पर घरेलू शेयर बाजार बंद रहा। इसके बाद 16 और 17 अक्तूबर, यानी शनिवार और रविवार को भी घरेलू बाजार में कारोबार नहीं हुआ था।
Connect With Us : Twitter Facebook