India News (इंडिया न्यूज़), CG Assembly Election 2023, नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आज शनिवार, 19 अगस्त को छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर रहेंगे। आप के कार्यकर्ता आज दोपहर डेढ़ बजे एयरपोर्ट रोड रायपुर स्थित जैन मानस भवन में सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सीएम केजरीवाल इस दौरान चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देंगे। इसके अलावा केजरीवाल और भगवंत मान आज विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़वासियों के लिए गारंटी कार्ड भी जारी करेंगे।

कार्यकर्ताओं को देंगे चुनावी मंत्र

AAP के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल साहू और प्रदेश सहप्रभारी हरदीप सिंह मुंडिया ने प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 19 अगस्त को रायपुर दौरे आएंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। सीएम केजरीवाल और भगवंत मान कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं से मुखातिब होकर उन्हें चुनावी मंत्र देंगे।

Also Read: