India News (इंडिया न्यूज), kailash Gahlot Joins BJP : आम आदमी पार्टी के बड़े नेता कैलाश गहलोत ने रविवार को इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के अलावा गहलोत ने अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के कामकाज पर तमाम तरह के आरोप लगाए थे। उन्होंने केजरीवाल के सीएम रहते सरकारी निवास पर किए गए खर्च को लेकर भी सवाल उठाया था। अब उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास जोरो पर हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कैलाश गहलोत कल यानि मंगलवार को भाजपा का दामन थाम सकते हैं। बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में कैलाश गहलोत के जुड़ने की आशंका है। इसके पीछे की वजह आबकारी नीति को मंजूरी देने में कैलाश गहलोत भी थे।

आप ने बीजेपी पर लगाया आरोप

कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद से आम आदमी पार्टी बाजेपी पर हमलावर हो गई है। पारिटी के बड़े नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि गहलोत ने भाजपा की गंदी राजनीति के दबाव में इस्तीफा दिया है। उनको ईडी और सीबीआई की छापेमारी और जांच का डर दिखाया गया है। दिल्ली विधानसभा चुनावों में अब बस कुछ ही समय बचा हुआ है। अब ये देखना होगा कि आने वाले चुनावों में इसका असर कौन सी पार्टी पर होगा।

‘पूरे झारखंड का चेहरा…’, झारखंड BJP के इस पोस्ट को लेकर चुनाव आयोग ने हटाने का दिया आदेश, कांग्रेस-JMM ने मिलकर की थी शिकायत

‘मोदी वॉशिंग मशीन’

संवाददाताओं से बात करते हुए सिंह ने बताया कि ईडी और सीबीआई के छापों के जरिए कैलाश गहलोत पर दबाव बनाया गया और अब वह भाजपा की स्क्रिप्ट के मुताबिक बोल रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि चुनाव से पहले भाजपा की मोदी वॉशिंग मशीन सक्रिय हो गई है। आप की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों को गहलोत ने खारिज कर दिया है। पार्टी से इस्तीफा देने के पीछे आप की गलत नीतियों को बताया गया है। अब देखना होगा कि कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल होते हैं या फिर किसी और पार्टी का रूख करते हैं।

महाराष्ट्र में फिर आएगी महायुति सरकार! BJP ने झोंकी पूरी ताकत, जानिए क्यों कही जा रही ऐसी बात?