India News (इंडिया न्यूज़), Arvind Kejriwal in ED Custody: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निर्देशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनके ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। साथ ही वो ईडी को पूछताछ में सहयोग भी नहीं कर रहे हैं। दरअसल, ईडी ने दिल्ली शराब नीति मामले में गुरुवार को दो घंटे तक चली पूछताछ के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। बता दें कि, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बैरिकेडिंग और धारा 144 लागू कर दी गई है।

पूछताछ में नहीं कर रहे सहयोग

ईडी के सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय एजेंसी ने दिल्ली के सीएम से पूछताछ शुरू दी है। परंतु, केजरीवाल के द्वारा पूछताछ में सहयोग नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि उनके ऊपर लगे सभी आरोप सही नहीं हैं। सूत्रों के अनुसार, अरविंद केजरीवाल से ईडी के जांच अधिकारी ने पूछताछ वीडियो रिकॉर्डिंग में शुरू कर दी गई है। ईडी के सूत्रों ने बताया कि जांच अधिकारियों की टीम अभी शुरू हुई पूछताछ में अहम बयान भी कोर्ट के सामने रखेगी। दरअसल, ईडी के पास सवालों की लंबी फेहरिस्त है, जिसका जवाब अरविंद केजरीवाल को देना है। साथ ही ईडी ने अदालत से रिमांड लेने की पूरी तैयारी कर ली है। जिसमें वे किस आधार पर और सबूत पर कोर्ट से रिमांड ले सकते हैं।

Arvind Kejriwal Arrested: AAP संयोजक की जान को ED की कस्टडी में खतरा! Aatishi ने लगाया बड़ा आरोप

मनीष सिसोदिया के तत्कालीन सचिव ने खोले राज

बता दें कि, प्रवर्तन निर्देशालय की पूछताछ में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के तत्कालीन सचिव ने बताया था की आबकारी नीति में 6% का मार्जिन प्रॉफिट था। जिसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मंजूरी के बाद 12% किया गया था। जिसके बाद से ही सवाल उठ रहे हैं कि तो क्या आबकारी नीति बनाने में अरविंद केजरीवाल का रोल अहम था। दरअसल, केंद्रीय एजेंसी केजरीवाल से पूछताछ के बाद विशेष पीएमएलए अदालत में पेश करेगी। जहां पर ईडी के द्वारा कोर्ट से केजरीवाल से पूछताछ के लिए 10 दिन का रिमांड मांग सकता है।

Arvind Kejriwal Arrest: ‘सबका हिसाब होता है’, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोलीं शर्मिष्ठा मुखर्जी