India News (इंडिया न्यूज), Khan Sir Married Reception: अभी कुछ समय पहले खान सर ने दुनिया के सामने ये बात कबूली कि, उन्होंने शादी कर ली है। खबर सुनकर देशभर के लोग हैरान हो गए। देशभर के लोग ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बीजी थे और इधर खान सर शांति से बिना किसी को बताये शादी के बंधन में बंध गए। अब खबर मिली है कि आज यानी 2 जून को पटना में रिसेप्शन किया जा रहा है। बता दें कि, ये एक हाई प्रोफाइल रिसेप्शन होगा, इसमें देशभर से कई बड़ी-बड़ी हस्तियां जुटने वाली हैं।
कितने बजे होगा रेसप्शन
आज यानी 2 जून को शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक शगुन मोड़ पर बने एक बैंक्वेट हॉल में रिसेप्शन पार्टी है। आज शाम के रिसेप्शन की तैयारियां बैंक्वेट हॉल में दो दिनों से चल रही थीं। फिलहाल इसे फाइनल टच दिया जा रहा है। पूरे परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों और खूबसूरत फूलों से सजाया जा रहा है। खाने का भी खास इंतजाम किया गया है। कई तरह के मोहितो समेत दर्जनों ड्रिंक्स रखे गए हैं. स्टार्टर में भी गोलगप्पे से लेकर कई तरह के फूड आइटम हैं। इसके अलावा मेन कोर्स में भी कई तरह के वेज और नॉनवेज आइटम हैं। मेन्यू में कुल 245 से ज्यादा आइटम परोसे जाएंगे। शाम होते ही देशभर से मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा। नीतू मैडम, पीडब्लू से अलख सर, हिमांशी मैडम, आदित्य रंजन सर, गगन प्रताप सर, रोशन आनंद सर, एसके झा सर समेत देशभर और पटना से कई शिक्षक पहुंचने वाले हैं।
कई बड़ी-बड़ी हस्तियां होंगी शामिल
इस रिसेप्शन में सिर्फ शिक्षक ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र के बड़े और नामी लोग जुटने वाले हैं। खान सर ने भी सभी को कार्ड भेजकर व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया गया है। जो टीचर्स ऑनलाइन क्लासेज देते हैं उन्होंने भी आज आज छुट्टी की हुई है। टीचर्स ने अपनी लाइव क्लास के दौरान बताया कि आज उन्हें खान सर ने जो रिसेप्शन पार्टी रखी है उसके लिए पटना रवाना होना है। आपको बता दें कि खान सर की दुल्हन का नाम एएस खान है। हालांकि अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन सिर्फ छात्र ही नहीं बल्कि हर कोई खान सर की पत्नी के बारे में जानना चाहता है।