भोजपुरी सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव की यूपी-बिहार समेत देशभर में बड़ी फैन फॉलोइंग है वो जहां भी जाते हैं या फिर अगर कहीं उनका कोई प्रोग्राम होता है तो वहां उनको देखने और उनको सुनने के लिए भीड़ लगा लेते है। कुछ ऐसा ही अभी उनके इवेंट में भी देखने को मिला, जहां लोगों का हुजुम इस तरह लगा की भीड़ भगदड़ में बदल गई और आखिर में पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
छठ पूजा को लेकर मंगलवार की रात बिहार के नवादा जिले के तिलैया गांव में खेसारी लाल यादव के एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, इस कार्यक्रम में खेसारी लाल यादव को देखने भारी मात्रा में लोग गए थे और कई लोग तो उन्हें देखने के लिए टावर और पेड़ भी चढ़ गए।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खेसारी लाल यादव के पहुंचने के बाद रात को लगभग 12 बजे इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी, उन्हें देखने और सुनने के लिए नवादा और झारखंड के कोडरमा जिले से भी लोग पहुंचे वहीं प्रोग्राम के शुरू होने के कुछ ही देर बाद वहां अफरा-तफरी हो गई, वहां पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराने की कोशिश की लेकिन जब भीड़ शांत नहीं हुई तो फिर आखिर में पुलिस को लाठीचार्ज करना ही पड़ा।
ये है घटना का वीडियो
खेसारी लाल यादव के इस इवेंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा, जिसमें देखा जा सकता है कि इस कार्यक्रम में कितने भारी तादाद में लोग पहुंच थे साथ ही वीडियो में उन लोगों की भी झलक देखने को मिल रही है, जो टावर पर चढ़कर इस कार्यक्रम का लुफ्त उठा रहे थे।