India News (इंडिया न्यूज), Kiren Rijiju Viral Video: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में प्रेरणा स्थल पर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, पीयूष गोयल, लोकसभा सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत अन्य नेता भी प्रेरणा स्थल पहुंचे।

मंच पर दिखा शानदार नजारा

इस दौरान मंच पर शानदार नजारा देखने को मिला। संसद में या राजनीतिक पिच के बाहर एक-दूसरे पर हमला करने वाले सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग एक मंच पर नजर आए। इस दौरान उनका एक-दूसरे के प्रति सम्मान और हंसी-मजाक से भरी चर्चाएं देखने लायक रहीं। दरअसल कार्यक्रम में जब सोनिया, राहुल और खड़गे मंच पर पहुंचे तो केंद्रीय मंत्री रिजिजू और मेघवाल ने उनका मंच पर स्वागत किया। इस दौरान मेघवाल ने खड़गे और राहुल से कुछ बातचीत की और हंसते हुए नजर आए।

शराब की बोतल सड़क पर फैकना दो युवकों को पड़ा महंगा, लोकल्स ने फिर किया ऐसा हाल, Video देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

वीडियो हो रहा है वायरल

इस दौरान रिजिजू ने सोनिया गांधी से बात की। इसके बाद रिजिजू ने सोनिया और खड़गे को कुर्सी पर बैठने के लिए आमंत्रित किया। वह पीछे हटे और सोनिया गांधी को बैठने के लिए कहा। इसके बाद रिजिजू ने राहुल से हाथ मिलाया और उन्हें अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा।

ईरान में गोलियों से भूने गए 8 पाकिस्तानी नागरिक, अब जाकर आया PAK का बयान, PM शहबाज शरीफ ने कर दी बड़ी मांग