India News (इंडिया न्यूज़), Vastu Tips: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व हेता है। घर की हर एक चीज को रखने का एक नियम वास्तु शास्त्र में बताए गए हैं, जिनका पालन करना इंसान के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। वास्तु शास्त्र में रसोई के भी कुछ विशेष नियम बताए गए हैं, जिनका ध्यान में रखना बहुत ही आवश्यक होता है। इसको लेकर माना जाता है कि वास्तु शास्त्र के नियम का पालन नहीं करने से जातक को जीवन में परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। तो चलिए जानते हैं रसोई से जुड़े वास्तु नियम के बारे में जिनका पालन करने से व्यक्ति के जीवन में खुशियों का आगमन होता है और मां लक्ष्मी की हमेशा कृपा बनी रहती है।
रसोई में न करें ये गलतियां
- वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में किचन को सीढ़ियों के नीचे नहीं बनाना चाहिए। इसके साथ ही बाथरूम के ऊपर या नीचे किचन बनाना अशुभ माना जाता है। इसका बुरा असर परिवार के सदस्यों की हेल्थ पर पड़ता है।
- वहीं, दक्षिण और पश्चिम दिशा में खाना बनाना अशुभ माना होता है। क्योंकि ऐसा करने से व्यक्ति को जीवन में आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है और दरिद्रता की स्थिति भी बनी रहती है।
- इसके साथ ही रसोई की साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। गंदी रसोई रहने से वायरस और बैक्टीरिया फैल जाते हैं, जिससे घर में बीमारी का आगमन होता है और साथ ही नकारात्मक शक्तियों का भी वास होता है।
- घर के मुख्य दरवाजे के बाहर से चूल्हा नहीं दिखना चाहिए। मान्यता है कि, घर के मुख्य दरवाजे के बाहर से चूल्हा दिखाई देने से परिवार के सदस्यों की हेल्थ पर काफी बुरा असर पड़ता है। इससे धन की कमी का सामना करना पड़ता है।
- रसोई में भूलकर भी झाड़ू नहीं रखना चाहिए। माना जाता है कि, रसोई में झाड़ू रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सिंक के नीचे कूड़ेदान न रखें। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।
Read Also-
- Christmas 2023: क्रिसमस लंच के दौरान एक साथ नजर आया कपूर परिवार, राहा ने खींचा सबका ध्यान, देखें तस्वीरें । Christmas 2023: Kapoor family spotted together during Christmas lunch, Raha caught everyone’s attention, see photos (indianews.in)
- फैमिली संग क्वीलिटी टाइम स्पेंड कर रहीं Priyanka Chopra ने शेयर की फोटोज, बेटी Malti घुड़सवारी करती आई नजर । Priyanka Chopra, who is spending quality time with the family, shared photos, daughter Malti was seen riding a horse (indianews.in)