Agra Metro: उत्तर प्रदेश में मेट्रो का जाल तेजी से फैल रहा है। राजधानी लखनऊ में मेट्रो का परिचालन हो रहा है जबकि कई शहरों में इसका निर्माण हो रहा है। ताजनगरी आगरा में भी जल्द ही मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। आगरा की पहली ट्रेन सोमवार को शहर के डिपो में पहुंची। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कमिश्नरी स्थित डिपो में कोचों को अनलोड किया। इस ट्रेन को मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत गुजरात के सांवली में तैयार किया गया है।
- आगरा मेट्रो की हर ट्रेन तीन डब्बों की होगी
- पहली ट्रेन डिपो पहुंच गई है
- कुल 28 ट्रेनों को लाया जाएगा
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्विटर करके कहा, “आगरा के लोगों का मेट्रो में सफर करने का सपना जल्द ही पूरा होगा। #AgraMetro की पहली ट्रेन ताजनगरी पहुंच गई है। मेट्रो अधिकारियों की माने तो प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन अगले साल फरवरी में शुरू हो जाएगा।
कुल 28 ट्रेनें होगी
आगरा मेट्रो के लिए कुल 28 और प्रायोरिटी कॉरिडोर के लिए 6 ट्रेनें होगी। दिल्ली मेट्रों के मुकाबले आगरा मेट्रो की लंबाई आधे से भी कम होगी। यहां प्रत्येक ट्रेन सिर्फ तीन कोच की होगी। आगरा मेट्रो पीले रंग की है और ये अति आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस होगी। Train Frequency पांच मिनट की होगी। सभी मेट्रो ट्रेनें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हैं और इससे 35 प्रतिशत तक ऊर्जा की बचत होगी। साथ ही इसमें कार्बन डाइऑक्साइड आधारित सेंसर भी लगे हैं जो ऊर्जा की बचत करते हैं।
हर मेट्रो ट्रेन में 24 सीसीटीवी
आगरा मेट्रो की एक ट्रेन में एक बार में 974 यात्री सफर कर सकेंगे। ट्रेनों की रफ्तार 80-90 किमी प्रति घंटा तक होगी। ट्रेनों को आधुनिक फायर और क्रैश सेफ्टी युक्त के साथ डिजाइन किया गया है। हर मेट्रो ट्रेन में 24 सीसीटीवी कैमरे, 56 यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट और 36 एलसीडी पैनल्स भी होंगे। मेट्रो ट्रेनों में टाक बैक बटन की सुविधा भी दी गई है, जिससे इमरजेंसी कंडीशन में यात्री ट्रेन ऑपरेटर से बात कर सकें।
यह भी पढ़े-
- होली पर कुछ अलग बनाने के लिए ब्रेड मलाई रोल करें ट्राई, टेस्टी रेसिपी को बनाने के लिए फॉलों करें ये टिप्स
- दिल्ली से नक्सलियों के गढ़ में जाने को तैयार 75 महिला बाइकर, देश में छोड़ेंगी गहरी छाप